अनुसूचित जनजाति विभाग प्रदेशाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से किया स्वागत
मरूधर आईना। आहोर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली महंगी महंगाई हटाओ महारैली की तैयारियों को लेकर अनुसूचित जनजाति विभाग प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल मीणा का बुधवार को जालौर दौरा था ।इस दौरान जयपुर जाते वक्त उम्मेदपुर बस स्टैंड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मीणा का स्वागत किया । कार्यकर्ताओं ने साफा और फूल माला पहनाकर स्वागत किया । वहीं उन्होंने 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली महंगाई हटाओ महारैली की को लेकर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को महा रैली में भाग लेने हेतु अपील की गई। इस मौके पर वसनाराम मीणा हरियाली , हिंदाराम मीणा उम्मेदपुर , नेताराम मीणा,बाबुलाल मालपुरा, छगन रैडशाह मालपुरा, लादूराम तखतगढ , ओटाराम मोरूआ , उमाराम मीणा उम्मेदपुर, शंकरलाल हरजी, पूराराम मीणा हरियाली , हंसाराम ,कस्तूराराम मोरूआ सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
ahore