मरूधर आईना
राज्य सरकार द्वारा अभियान से निकल रहा दर्जनों वर्षों से परेशानियों का हल।
ग्राम पंचायत बरजन में 113 लोगों को पट्टे मिलते ही पट्टे मिलते ही चेहरे पर खुशी नजर आई।
नावां शहर के निकटवर्ती बरजन ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत बरजन में आयोजित किया गया l इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने शिविर का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बरजन सरपंच रामचन्द्र मीणा अध्यक्षता में सभी अतिथियो का अधिकारी को माला व साफा पहनाकर अतिथियों का व अधिकारियों का स्वागत किया गया।
उपखंड अधिकारी ब्रह्म लाल जाट ,तहसीलदार सतीश राव , विकास अधिकारी रामनिवास जाट, जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान आबादी भूमि पट्टे 113, जॉब कार्ड 110, पीएम आवास योजना ग्रामीण स्वीकृति 3, जन्म मृत्यु पंजीकरण 612, बटवारां 20, राजस्व रिकार्ड में शुद्धिया 464, नामांतरण 145, राजस्व प्रतिलिपियां 750, रास्ते के प्रकरण 7, सीमाज्ञान 34, जाति-मूल निवास और अन्य प्रमाण पत्र164 , सैनिक पहचान पत्र 1, मर्दा नमूना संग्रहण 100, फॉर्म पोंड 1,साहित्य वितरण 180,स्प्रे मशीन 1, मृदा कार्ड वितरण 20, रोडवेज वरिष्ठ नागरिक कार्ड 24,
विशेष योग्यजन कार्ड 3,समाज कल्याण विभाग की पेंशन 8,पशुपालन विभाग बड़े पशु उपचार 57,छोटे पशु उपचार 816, डॉजिग 300,बांझपन निवारण 16,टीकाकरण 3000, जन.स्वास्थ्य. अभि. विभाग द्वारा 26 सैम्पल जांच ,अवैध कनेक्शन 2,लीकेज 2,अन्य 2 शिकायतों का निवारण किया गया। इस शिविर में,उपखंड अधिकारी ब्रह्म लाल जाट,तहसीलदार सतीश राव, विकास अधिकारी रामनिवास जाट,बरजन सरपंच रामचंद्र मीणा, पटवारी अशोक कुमार डबरिया, राजलिया सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, सोलाया सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ जाट,समाजसेवी सुरजाराम नेहरा राजलिया, महेन्द्र पुनिया समाजसेवी,रक्तवीर प्रहलाद बरवड़ मढ़ा, अशोक कुमार मीणा,गजेंद्र कुमार उज्ज्वल,सहित अनेक जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रहलाद बरवड़ मढ़ा ने किया ।
Tags
nawa