चाकसू कस्बे में बनी पहली महिला किसान सभा, बचत के बारे में विस्तार से जानकारी दी


चाकसू कस्बे में बनी पहली महिला किसान सभा, बचत के बारे में विस्तार से जानकारी दी

मरूधर आईना


चाकसू कस्बे में निर्माण सोसायटी चाकसू के तत्वाधान में गांव नैनवा ढाणी गिरधारी लालपुरा तहसील चाकसू में किसान सभा गठन का आयोजन रखा गया। जिसमें लगभग 15 महिलाएं एवं 8 पुरुषों एवं अनेक बच्चों सहित लगभग 27 लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें सभी लोगों की सर्व सहमति से महिला किसान सभा का गठन किया गया। जिसका नाम सुखी किसान सभा रखा गया, जो चाकसू क्षेत्र की पहली महिला किसान सभा है, सभा के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी के रूप में पद दिया गया। जो निम्न है, सभा के अध्यक्ष बदाम देवी, सचिव मीरा देवी, कोषाअध्यक्ष सुनीता देवी, खाता प्रबंधक सीता देवी, व धांफू देवी, ग्रामीण समस्या सर्वे करता हीरा देवी, कृषक सलाहकार भुरी देवी, एवं निर्मला देवी, मीडिया प्रभारी लक्ष्मी देवी, स्वास्थ्य प्रभारी गुलाब देवी व्यवस्थापक कांता देवी एवं गांव के मुखिया जगदीश, रामसहाय, एवं रामलाल आदि लोगों ने भाग लिया सभी सदस्यों ने 10 रूपए प्रति सप्ताह बचत के रूप में इकट्ठे करने का निर्णय लिया गया। गोवर्धन लाल बेरवा अध्यापक ने बचत का महत्व बताते हुए कहा कि यह हमारे जीवन में आने वाली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत ही जरूरी है निर्माण सोसायटी चाकसू के ढूंढाडी भाषा संयोजक पूरणमल बेरवा एवं रामजीलाल बेरवा ने बताया कि आने वाले समय में निर्माण चाकसू के क्षेत्रों में लगभग 80 किसान सभा गठित करने जा रहे है जो किसानों को आर्थिक स्थिति में सुधार करने के तरीके ग्रामीण समस्याओं का निवारण करने प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी निर्माण सोसायटी राजस्थान के मुख्य संचालक मुकेश कुमार योगी के निर्देशन में निर्माण वर्तमान समय में ढूंढाड़ी, हाडोती एवं मेवाड़ी क्षेत्रों में किसानों में जागरूकता लाने के लिए किसान सभा में गठित कर रही है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook