सवाई माधोसिंहपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिविर का आयोजन हुआ



सवाई माधोसिंहपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिविर का आयोजन हुआ

मरूधर आईना

 चाकसू उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सवाई माधोसिंहपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन शिविर प्रभारी चाकसू उपखंड अधिकारी डाँ. गोवर्धन लाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। पंचायत सरपंच रामजीलाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर में 22 विभागों के कर्मचारियों ने जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। जिसमें राजस्व विभाग ने 56 खातों का आपसी सहमति से विभाजन, 280 खातों का शुद्धिकरण व 280 नामान्तरण खोले गए। स्वास्थ्य विभाग से कोविड टीकाकरण की दोनों 500 से अधिक डोज लगाई गई। श्रम विभाग द्वारा पात्र परिवारों को श्रमिक कार्ड जारी किए गए, रोडवेज से वरिष्ठ नागरिकों के पास बनाये गए। इसके साथ ही खेल प्रतियोगिता में गांव का नाम रोशन करने वाले गोल्डमेडलिस्ट विद्यार्थियों को ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया, औषधियों के पौधों का वितरण एवं पात्र परिवारों को जाँब कार्ड वितरित किए गए। शिविर में चाकसू तहसीलदार अजीत कुमार बुन्देला, विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी, कृषि मण्डी चैयरमैन हरिनारायण चौधरी, टूमली का बास सरपंच कन्हैयालाल बागडा सहित अन्य सरपंच भी शिविर में उपस्थित रहे।
और नया पुराने