बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जी के नाम सौंपा ज्ञापन



बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जी के नाम सौंपा ज्ञापन

बीएसटीसी संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुशील कुमार विश्नोई के आह्वान पर देश के हर जिला व तहसील मुख्यालय पर केन्द्रीय शिक्षा मंंत्री जी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया इसी क्रम मे जोधपुर जिले से जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने यह अवगत कराया कि राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की खंडपीठ ने 25/नवंबर/2021 को एनसीटीई के द्वारा 28/06/2018 को प्रकाशित अधिसूचना को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है ।इस फैसले से देश के एक करोड़ तीस लाख अभ्यर्थियों को न्याय मिला है,इस गलत अधिसूचना के कारण सम्पूर्ण देश में लाखों भर्तियां मे कानूनन दांवपेंच आङे आ रहा था परन्तु अधिसूचना रद्द हो जाने से भर्ती प्रक्रिया पुनः शुरू होगी होगी। अतः बीएसटीसी अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय माननीय जोधपुर हाईकोर्ट के फैसले की पालना करे तथा तत्काल रूप से उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करके सम्पूर्ण भारतवर्ष के बीएसटीसी(प्रारम्भिक शिक्षा मे द्विवर्षीय डिप्लोमा धारियो) अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करें। एवं इस मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे दखल अंदाजी नहीं देवे जिससे राजस्थान सूबे मे पिछले तीन वर्षो से लम्बित रीट शिक्षक भर्ती की आगामी राह सुगम हो सके अन्यथा देश के कोने-कोने मे बीएसटीसी अभ्यर्थियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह  उपाध्यक्ष शंकर सिंह आनंद सिंह इगराम योगेश व काफी संख्या में बीएसटीसी अभ्यर्थी मौजूद रहे।।
और नया पुराने