सेसावा में आयोजित शिविर में आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण
जालोर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत ग्राम पंचायत सेसावा में आयोजित शिविर में आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान बंटवाड़ा 13, शुद्धिकरण व सम्मानजनक 131, रेकर्ड दूरस्ती 4, म्युटेंशन 153, पेंशन प्रकरण 15, पालनहार लाभार्थी 5, स्वच्छ भारत अभियान 20, प्रधानमंत्री आवास 9, आवासीय पट्टे 31, नये बिजली कनेक्शन 14, वरिष्ठ नागरिको के नये पास 11, सोसायटी के नये सदस्य 22, नये जॉब कार्ड 7 जन्म-मृत्यु के 205 प्रमाण पत्र, सहित विभिन्न अन्य कार्यो का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस दौरान उपखण्ड़ अधिकारी ओेमप्रकाश, तहसीलदार चितलवाना रामस्वरूप जौहर, विकास अधिकारी चितलवाना जगदीश कुमार, नायब तहसीलदार ईश्वर लाल सोलंकी, सरपंच सेसावा श्रेयदान चारण एवं सत्येन्द्र विश्नोई सहित 22 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
jalore