भाजपा सशक्त मंडल के अंदर सक्रिय बुथ समिति निर्माण की कार्यशाला आयोजित




भाजपा सशक्त मंडल के अंदर सक्रिय बुथ समिति निर्माण की कार्यशाला आयोजित


जालोर ।

 भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को सशक्त मंडल की द्वितीय चरण की बैठक का आयोजन रामसीन में विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित की गई । बैठक सशक्त मंडल जोधपुर संभाग प्रभारी अनंतराम भंवार के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी ने कहा कि जिले के सभी मडलों को संगठन की दृष्टि से मजबूत और सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक बूथ को सक्रिय करना है। पन्ना प्रमुख की नियुक्ति पार्टी के लिए महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए हम सभी को पूरी निष्ठा के साथ काम करना होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली  ने बताया कि संगठनात्मक रूप से भाजपा सुदृढ स्थिति में है। सभी मंडलों में बूथ कार्य समितियों का निर्माण एवं पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति का महत्वपूर्ण कार्य हमें जल्द ही करना होगा । जिससे कि प्रदेश से प्राप्त सभी निर्देशों एवं कार्यों का निष्पादन भली-भांति किया जा सके। प्रवासी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा को प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।  इस दौरान जालोर विधानसभा प्रवासी गोविंद मेघवाल, आहोर विधानसभा प्रवासी नारायण कुमावत, रानीवाडा विधानसभा प्रवासी सुरेश सिंदल, सांचोर विधानसभा प्रवासी डॉ.जोगेंद्रसिंह सिलोर, भीनमाल विधानसभा प्रवासी किरण माली को विधानसभा प्रवासी बनाया गया। इसी प्रकार  विधानसभा प्रभारीआहोर ईश्वरसिंह थुम्बा, जालोर हरीश राणावत, भीनमाल जसराज राजपुरोहित, रानीवाडा भेरूदान चारण, साँचोर श्रवणसिंह राव बोरली को बनाया गया ।
और नया पुराने