13 वर्ष बाद में मिला दिव्यांग को जॉब कार्ड
जालोर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत सेसावा में आयोजित शिविर में 38 वर्षीय दिंव्याग किशनलाल मेघवाल सेसावा ने उपस्थित होकर जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उपखण्ड़ अधिकारी ओमप्रकाश के निर्देश पर विकास अधिकारी डॉ. जगदीश विश्नोई त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी किशनलाल को जॉब कार्ड जॉब कार्ड जारी किया।जॉब कार्ड प्राप्त कर किशनलाल ने मुख्यमंत्री व स्थानीय मंत्री का आभार व्यक्त किया तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा की।
Tags
jalore