श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती संदेश रथ का हुआ में भव्य स्वागत।
मरूधर आईना। आहोर
श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना के 75 वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को जिले के मुख्य मार्ग से होकर संदेश यात्रा द्वारा कार्यक्रम में चलने का संदेश दिया गया। 22 दिसंबर 2021 को श्री भवानी निकेतन जयपुर प्रांगण में होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर जिले में संदेश यात्रा रथ का विभिन्न गांवों व मुख्य मार्गों पर राजपूत समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तखतगढ़ से प्रारंभ हुई संदेश यात्रा सेदरिया बालोतान से जालौर जिले में प्रवेश होकर आशापुरा माताजी धाम बेदाना, अगवरी, उमेदपुर से और पहुंची। मार्ग के विभिन्न चौराहो सहित स्थानों पर क्षत्रिय समाज के युवाओं, गणमान्य लोगों, महिलाओं और बालिकाओं ने संदेश यात्रा रथ का पुष्प वर्षा व ढोल धमाके से भव्य स्वागत किया।
संदेश यात्रा के आहोर पहुंचने पर चामुंडा माताजी मंदिर प्रांगण में प्रफुल्लकंवर जी आहोर के नेतृत्व में महिलाओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। संघ संस्थापक पूज्य तनसिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण और तिलक करते हुए सभी से कार्यक्रम में चलने की अपील की गई। आहोर से संदेश यात्रा जालौर के वीरमदेव राजपूत छात्रावास में पहुंची वहां राजपूत समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने पंक्ति में खड़े रहकर संदेश यात्रा का स्वागत किया। संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी, संभागीय विस्तारक गणपतसिंह भवरानी, प्रांत प्रमुख खुमानसिंह दूधिया सहित विभिन्न स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में चलने हेतु यथासंभव सहयोग की अपील की। इस दौरान प्रफुल्लकवर आहोर, अजयपालसिंह बेदाना, अर्जुन सिंह मालपुरा, हिम्मतसिंह अगवरी, मनोहरसिंह तखतगढ़, जबरसिंह तरवाड़ा, बजरंगसिंह, सुमेरसिंह तखतगढ़, शेरसिंह कुआडा कानसिंह बोकड़ा,ईश्वरसिंह देसु, चक्रवर्तीसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के गणमान्य लोग व युवा शामिल हुए।
*शहर मे निकली बाइक रैली-* श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती समारोह को लेकर जालौर शहर में वीरमदेव छात्रावास से प्रारंभ हुई संदेश यात्रा के साथ राजपूत समाज की बालिकाओं, महिलाओं व गणमान्य लोगों सहित युवाओं ने बाइक पर सवार होकर भीनमाल बाईपास, मीरा दातार, सूरजपोल, अस्पताल चौराहा, तिलक द्वार, बस स्टैंड, राज पुष्पक नगर, गोडीजी, पंचायत समिति, महादेव नगर, रूपनगर, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट, राजेंद्र नगर व जालौर महाविद्यालय होते हुए पुनः वीरमदेव छात्रावास में पहुंचकर रैली का समापन किया। शहर में संदेश यात्रा के साथ वीरमदेव संस्थान के सचिव चंदनसिंह चंपावत, छात्रसंघ अध्यक्ष रामसिंह कुंडल, रूपेंद्र सिंह सामुजा महावीर सिंह मेड़तिया रतनसिंह मंडलावत, डॉ. महेश्वरपाल सोढा संजयसिंह सरेचा, रश्मिकवर देलदरी, ललिताकंवर, चंद्रिकाकंवर, मानवेंद्रकंवर, संतोष आंवलोज, ऐश्वर्या, दिव्या रितु, अनीशा, विनोद, दिव्या सहित राजपूत समाज के सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
*समारोह को लेकर सभी वर्गों में उत्साह और जोश-* क्षत्रिय समाज द्वारा होने वाले हीरक जयंती समारोह को लेकर क्षत्रिय समाज के सभी वर्गों में जोरदार उत्साह व जोश है शहर में निकलने वाली बाइक रैली के दौरान संदेश यात्रा में रथ के आगे बालिकाएं और महिलाएं स्कूटी पर नारे लगाती हुई नजर आई।
*केसरिया गणवेश आकर्षण-* संदेश यात्रा और बाइक रैली के दौरान क्षत्रिय समाज के युवाओं की केसरिया साफा व महिलाओं के केसरिया पोशाक सभी के आकर्षण का केंद्र रहा बालिकाओं और महिलाओं ने केसरिया पोशाक धारण कर क्षात्र परंपरा का संदेश दिया तथा समारोह में सभी से चलने का आह्वान किया।
*संदेश यात्रा रथ का हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत* - हीरक जयंती समारोह को लेकर निकली संदेश यात्रा का शहर की विभिन्न कॉलोनियों में राजपूत समाज के युवाओं और महिलाओं ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। रथ पर संस्थापक तनसिंह द्वारा रचित सह गीतों की धुन चलती रहह व विभिन्न स्थलों पर ढोल ढमाके से स्वागत कर तनसिंह जी की तस्वीर पर तिलक व अगरबत्ती कर स्वागत किया गया।
Tags
ahore