खेत में काम करते समय तार की चपेट में आया, इलाज के दौरान मौत

 पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र के सादलवा गांव में मंगलवार देर रात को करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। बुधवार को पाली हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। सादड़ी थाने के ASI ईश्वरसिंह ने बताया कि सादलवा निवासी 55 साल के हेमाराम पुत्र गमनाराम जणवा चौधरी मंगलवार रात को खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान करंट के तार की चपेट में आकर झुलस गए।

जिन्हें परिजन इलाज के लिए बाली हॉस्पिटल लाए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंपा। जानकारी के अनुसार बसात के चलते जमीन गीली हो रखी थी। संभवत इस कारण से वृद्ध लाइट के तार की चपेट में आ गए। जिससे करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

और नया पुराने