युवक भजन सून रहे थे, पीछ चोर बाइक चुरा ले गए, CCTV में नजर आए चोर

 पाली के तखतगढ़ में मंदिर से बाइक चोरी होने का मामला सामने आय़ा है। युवक मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या में भजन सून रहे थे। पीछे चोर मंदिर परिसर में खड़ी उनकी बाइक चोरी कर ले गए। देर रात करीब दो बजे घर जाने के बाहर आए तो बाइक नदारद मिली। बाइक चोरी की घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब फुटेज के आधार चोरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हैं।



घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही हैं। तखतगढ़ के कुन्देश्वर महादेव की बगीची में एक शाम गोमाता के नाम भजन संध्या आयोजित हो रही थी। तखतगढ़ के महावीर बस्ती निवासी कैलाश पुत्र पेकाराम देवासी व जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के पावटा निवासी कांतिलाल पुत्र विसाराम लोहार सोमवार रात को अलग-अलग बाइक से भजन सूनने मंदिर पहुंचे। रात करीब डेढ़ बजे वापस घर जाने के लिए दोनों बाहर आए तो मंदिर परिसर में रखी दोनों की बाइक गायब मिली। उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इस पर तखतगढ़ थाने में दोनों ने बाइक चोरी की अलग-अलग रिपोर्ट दी।

CCTV में नजर आया चोर
तखतगढ़ SHO राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे कैमरे में एक संदिग्ध बाइक चोरी कर ले जाते नजर आया हैं। उसका चेहरा भी कैमरे में दिख रहा हैं। रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।

और नया पुराने

Column Right

Facebook