मालगांव मे डबल मर्डर का हुआ खुलासा
एसपी अभिजीत सिह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दी जानकारी
ASP नागौर राजेंश मीना.. RPS विनोद कुमार व सदर थाना पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफतार
मरुधर आईना / प्रकाश इंदलिया
नागौर जिलें के मालगांव मे हुए सनसनीखेज डबल मर्डर का पुलिस ने घटना के मात्र 24 घण्टें मे ही खुलासा कर दिया इसके साथ ही हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। नागौर के एसपी अभिजीत सिंह ने बाकयदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी वारदात का खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अभिजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मालगांव में नानी व दोहिते की हत्या के आरोप मे चूटीसरा के रहने वालें सत्तार खान एव दिलावर खान को गिरप्तार किया है । उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में ASP नागौर राजेंश मीना.. RPS विनोद कुमार व थाना पुलिस की टीम को वारदात के खुलासे के लिए निर्देशित किया गया था टीम ने इस पूरे मामले में गहन जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफतार किया है। इसके साथ ही हत्या मे काम ली गई कुल्हाडी भी बरामद कर ली गई है। एसपी अभिजीत सिह ने बताया कि सत्तार एव दिलावर दोनो सगे भाई है दोनों स्मैक का नशे करते है। नशे के लिए पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने लूट के इरादे से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था इसके साथ ही पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि मृतका धापू देवी के पति धर्माराम से सत्तार और दिलावर का पूर्व मे पैसा के लेनदेन का हिसाब था दोनों ने घर की रैकी करकें धापु देवी और नरेन्द्र के अकेले होने का फायदा उठाकर कुल्हाडी से पहले नरेन्द्र की हत्या कर दी फिर धापु देवी की हत्या कर दी साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान तथ्य और अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए सत्तार और दिलावर ने पुलिस पूछताछ में नागौर के एक चाय के व्यापारी के साथ लूट की वारदात और राठौडी कुआ इलाके मे चोरी की वारदात को भी कबूला है।
दिलावर खान पर कुचेरा और कोतवाली थाने में 2 प्रकरण दर्ज है वही सत्तार के खिलाफ आर्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज है
Tags
nagaur