फिर सुलगी Rani Padmani के अपमान की चिंगारी, MP चंद्र प्रकाश जोशी ने बंद कराया light and Sound Show

 Chittorgarh : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ऐतिहासिक दुर्ग (Chittorgarh Historical Fort) पर चलाए जा रहे, लाइट एंड साउंड शो (light and Sound Show) को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है.  फिल्म पद्मावत (Movie Padmaavat) में दिखाए गए, विवादित तथ्यों को नहीं हटाए जाने को लेकर सांसद चंद्र प्रकाश जोशी (MP Chandra Prakash Joshi) ने लोकार्पण के तत्काल बाद ही इस कार्यक्रम को रुकवा दिया



आपकों बता दें कि 5 करोड़ रुपए खर्च कर लाइट एंड साउंड शो का नया 3D वर्जन शुरू किया गया था. जिसे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने वर्चुअल ढंग से शुरू किया था.  सांसद जोशी सहित जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना (Udayalal Anjana) समेत बड़ी संख्या में लोग इस लाइट एंड साउंड शो को देखने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान शो को दिखाए जाने के बीच चित्तौड़ की रानी पद्मिनी (Rani Padmani) को कांच में दिखाए जाने का चित्रण सामने आने के बाद तत्काल सांसद ने इस पर आपत्ति जताते हुए. कार्यक्रम को बीच में रुकवा दिया.


मामले पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने बयान दिया है कि इसमें ऐसा कोई विवादित तथ्य नहीं है. लाइट एंड साउंड शो, राज्य सरकार की अच्छी पहल है जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं और अगर सांसद को कोई ठेस पहुंची है. तो इसे संपादक देखें. फिलहाल इसे लेकर कार्यक्रम को रुकवा दिया गया है. इधर विवादित तथ्य नहीं हटाए जाने तक, सांसद जोशी ने कार्यक्रम को नहीं चलाने की बात कही है.

और नया पुराने