एक शाम गौमाता के नाम निमन्त्रण




मरूधर आईना

एक शाम गौमाता के नाम निमन्त्रण

 जोधपुर  चामू-क्षेत्र श्रीप्रभू प्रेम गौधाम जेलू गगाङी मे सेवा प्राप्त अनाश्रित निराश्रित गौवंश की सहायतार्थ श्रीगौसेवार्थ लापसी ग्रुप अमावस्या एवम् गौ सेवा संघ जेलू के सहयोग से आगामी 19 दिसम्बर को गौरत्न प्रसिद्ध भजन गायक डाः ओम मुन्डेल डिगरना की एक शाम गौमाता के नाम भव्य भजन संध्या मे निमन्त्रण देने हेतू आज मरूधरा की ईन्दावटी क्षैत्र के सन्तो व गौभक्तो को गौधाम जेलू के उप संचालक सन्त हिमताराम रामस्नेही के साथ जेलू गांव के गौभक्तो ने आमन्त्रण पत्र देकर भजन संध्या मे पधारने का आग्रह किया श्रीगोतावरराय माताजी मन्दिर के मदनपुरी के साथ गौशाला कार्यकर्ता ओ ने श्रीचामूण्डाजी मन्दिर बाङी का थान बालेसर महन्त महाबलवीरगिरी, पूर्व विधायक बाबूसिह राठौङ, पूर्व प्रधान भवरसिह ईन्दा, पूर्व प्रधान बाबुसिह, वर्तमान प्रधान प्रतिनिधी विक्रमसिह ईन्दा, बेलवा राणोसा प्रतापसिह, सरपंच नाथुसिह केतू सरपंच पृथ्वीसिह, जबरसिह, बालेसर सरपंच रेवतराम सांखला ,माणक  सहित इन्दावटी के कई गणमान्य जनो व सन्तो एवम गौभक्तो को निमन्त्रण दिया गया है | 
और नया पुराने