छान्देल चरागाह भूमि के सूखे पेड़ों की निलामी की गई
मरूधर आईना
चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत छान्देल कलां के गांव छान्देल कलां की चरागाह भूमि पर सूखे गिरे खड़े पेड़ों की नीलामी पंचायत कोरम, ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा, सरपंच मुकेश कुमार बलाई के नेतृत्व में निलामी की बोली लगाई गई। ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि 7 दिसंबर 2021 को छान्देल पंचायत सहित अन्य पंचायतों के ठेकेदारों ने भी निलामी में हिस्सा लिया है वहीं अन्य बाहर व स्थानीय पंचायत के 09 ठेकेदारों ने निलामी में हिस्सा लिया गया। वहीं निलामी की बोली मंगलवार दोपहर 12 बजे शुरू की गई, जिसमें एक लाख से शुरू होकर दो लाख तीस हजार रूपए तक बोली लगाई गई। वही ठेकेदार सुरेश गुर्जर निवासी छान्देल कलां के नाम 2 लाख 30 हजार रुपए की बोली लगाकर चरागाह भूमि पर सूखे गिरे खड़े पेड़ों की निलामी की गई।
Tags
chaksu