राजस्थान में तीसरी लहर में अब तक 35 मौतें: 15 दिन में एक्टिव केस हुए 47 गुणा,हॉट-स्पॉट जयपुर में 32 जिलों के आधे केस

 राजस्थान में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 35 कोविड संक्रमितों की मौतें रिकॉर्ड की जा चुकी है। शनिवार को 8 कोविड संक्रमितों की मौत हुई है। मौतें ही नहीं कोविड संक्रमितों का आंकड़ा भी इस दौरान तेजी से बढ़ा है। 1 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के 1247 एक्टिव केस थे। 15 जनवरी को एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 58428 हो गई। 15 दिन में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर करीब 47 गुणा ज्यादा हो गई। राजधानी जयपुर में 1 जनवरी को 796 कोविड एक्टिव मरीज थे। 15 जनवरी को जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 20123 हो गई। जयपुर में 25 गुणा से ज्यादा एक्टिव केस बढ़े हैं। प्रदेश के एक्टिव केसों में से जयपुर के एक्टिव केसों को निकाल दें , तो 38305 केस प्रदेश के 32 जिलों में हैं। बाकी 32 जिलों के कुल एक्टिव केसों के आधे से ज्यादा राजधानी जयपुर में हैं।

प्रदेश में 58 हजार 428 एक्टिव केस प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या अब 58 हजार 428 हो हई है। राजस्थान में शनिवार को 9676 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। जबकि कोविड से रिकवर होने वाली संख्या 4013 है। थर्ड वेव के दौरान अभी तक किसी दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 14 जनवरी को 10 हजार 307 तक पहुंच चुका है।

राजस्थान में 1 जनवरी और 15 जनवरी के कोरोना एक्टिव और पॉज़िटिव केसों की तुलना

ज़िला

1 जनवरी को कोरोना एक्टिव15 जनवरी को कोरोना एक्टिव1 जनवरी को पॉजिटिव15 जनवरी को पॉजिटिव

अजमेर

4118036407

अलवर

434757141059

बांसवाड़ा

0448088

बारां

0279049

बाड़मेर

116650268

भरतपुर

925238506

भीलवाड़ा

2813349240

बीकानेर

4727434428

बूंदी

0175020

चित्तौड़गढ़

011930276

चूरू

1493074

दौसा

3632181

धौलपुर

53133113

डूंगरपुर

05700194

गंगानगर

194754105

हनुमानगढ़

510830268

जयपुर

796201231921973

जैसलमेर

06560130

जालोर

0200

झालावाड़

14120110

झुंझुनूं

74102153

जोधपुर

126434432861

करौली

025020

कोटा

42300013394

नागौर

0400090

पाली

412251282

प्रतापगढ़

17430235

राजसमंद

0460092

सवाईमाधोपुर

010030206

सीकर

1611253198

सिरोही

76280111

टोंक

5452279

उदयपुर

2432475766
33 जिले1 जनवरी तक कुल एक्टिव 124715 जनवरी तक कुल एक्टिव 584281 जनवरी को कुल पॉजिटिव 30115 जनवरी को कुल पॉजिटिव 9676

राजस्थान में तीसरी लहर के दौरान अब तक 35 कोविड संक्रमितों की मौतें हो चुकी हैं। 4 जनवरी को 1 मौत से यह सिलसिला शुरू हुआ। जो बढ़ते-बढ़ते 15 जनवरी को 8 मौत तक जा पहुंचा है।जैसे-जैसे कोविड के केस बढ़ रहे हैं। वैसे-वैसे संक्रमण से होने वाले कॉम्प्लिकेशन और मौतों का आंकड़े में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

कोविड की तीसरी लहर में मौतों का आंकड़ा

तारीखमौत
4 जनवरी1
5 जनवरी2
6 जनवरी0
7 जनवरी2
8 जनवरी2
9 जनवरी1
10 जनवरी2
11 जनवरी4
12 जनवरी3
13 जनवरी7
14 जनवरी3
15 जनवरी8
कुल35

राजधानी जयपुर बड़ा हॉट स्पॉट

जयपुर प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड हॉट स्पॉट है। राजधानी होने और सबसे ज्यादा और घनी आबादी होने के कारण जयपुर में तेजी से कोविड संक्रमण फैल रहा है। बाहरी राज्यों से भी लोग जयपुर में ही सबसे ज्यादा ट्रैवल करते हैं। यह भी बड़ा कारण है कि जयपुर में कम्युनिटी स्प्रैड जैसे हालात दूसरी लहर के बाद तीसरी में भी बनने लगे हैं। जयपुर में 1 जनवरी को 192 संक्रमित मिले थे। 15 जनवरी को 1973 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

और नया पुराने