#Pali अब तक 1374 पॉजिटिव:02 माह की बच्ची से लेकर 86 साल का वृद्ध भी कोरोना की चपेट में




 जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। शनिवार शाम को आई सूची में 147 कोरोना के नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जिनमें 02 माह की बच्ची से लेकर 86 साल का वृद्ध भी शामिल हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 1374 तक पहुंच गया। ज्ञात रहे कि शनिवार सुबह आई लिस्ट में 142 कोरोना पॉजिटिव आए थे।

लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों के बाद भी जिलेवासी कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर अब भी जागरूकता नहीं बरत रहे। शनिवार शाम को आई सूची में 01 जज सहित 19 न्यायिक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिससे न्यायालय परिसर में हड़कम्प मच गया। इसके साथ ही देसूरी थाने के 03 पुलिसकर्मी, 01 एसपी ऑफिस का पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। लेकिन शुकुन भरी बात यह हैं कि अब भी कोरोना के गंभीर मरीज सामने नहीं आए हैं। हॉस्पिटल में व्यवस्था ढंग से संचालित हो रही हैं। कोरोना मरीजों के लिए रिर्जव किए बेड खाली पड़े हैं।

सुबह की लिस्ट में रानी थाने के 5 पुलिसकर्मी आए पॉजिटिव
जिले के रानी थाने के 5 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिनमें 3 हेड कांस्टेबल व 4 कांस्टेबल शामिल हैं। दो पुलिसकर्मी दो दिन पहले पॉजिटिव आए थे। CMHO ऑफिस पाली का एक कार्मिक भी कोरोना पॉजिटिव आया हैं। इसके साथ ही पाली शहर के सूरजपोल, नया गांव, जनता कॉलोनी, आदर्श नगर, रेलवे कॉलोनी पाली, प्यारा चौक, राईकों की ढाणी, मंडिया रोड, नया गांव सहित जिले के रानी, जैतारण, मारवाड़ जंक्शन, सोजत सिटी में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

वीकेण्ड कर्फ्यू आज से
वीकेण्ड कर्फ्यू शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 05 बजे तक लागू होगा। वीकेण्ड कर्फ्यू में डेयरी बूथ, फल-सब्जी, किराने की दुकाने, प्रोडक्शन वाली फेक्ट्रियां, नाइट शिफ्ट वाली फेक्ट्रियां, मेडिकल शॉ, माल लाने-ले जाने वाले सभी वाहन, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड व आने जाने वाले यात्रियों को छूट दी गई है। इसके अलावा तमाम तरह की गतिविधिया बदं रहेगी। वीकेण्ड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर आपदा अधिनियम की धारा 51 से 60 एवं महामारी अधिनियम की धारा 02 व 03 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे बड़ा जिले में कोरोना का आंकड़ा

- 7 जनवरी --- 44 पॉजिटिव - 8 जनवरी --- 31 पॉजिटिव - 9 जनवरी --- 100 पॉजिटिव 10 जनवरी --- 92 पॉजिटिव 11 जनवरी --- 81 पॉजिटिव 12 जनवरी --- 198 पॉजिटिव 13 जनवरी --- 332 पॉजिटिव 14 जनवरी (मॉर्निंग) ---- 67 पॉजिटिव 14 जनवरी (इविनंग) --- 140 पॉजिटिव 15 जनवरी (मॉर्निंग) ---- 142 पॉजिटिव 15 जनवरी (इविनंग) --- 147 पॉजिटिव

और नया पुराने