बाड़मेर में नहीं थम रहा कोरोना:एक दिन में मिले 268 संक्रमित, एक्टिव केस आंकड़ा पहुंचा 1593, रिकवर हुए 78

 

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। शनिवार को जिले में लगातार दूसरे दिन भी 268 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1593 पहुंच गई है। शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 21 से बढ़कर 25 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण में राहत भरी खबर यह है कि एक साथ 78 मरीज रिकवर हुए हैं। अस्पताल में 7 कोरोना संक्रमित व 1 एचआरसीटी मरीज भर्ती है।



समदड़ी एसबीआई बैंक के 4 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पीसी दीपन के मुताबिक शनिवार को 1066 संदिग्ध लोगों की कोरोना रिपोर्ट मिली है। इसमें से 268 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बायतु से 32, बालोतरा से 43, बाड़मेर से 7, चौहटन के 8, धोरीमन्ना से 26, बालोतरा पीएमओ से 79, शिव से 15, सिणधरी से 21, बाड़मेर पीएमओ से 29, सिवाना से 6 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

जिले में एक्टिव केस की संख्या 1593 पहुंच गई है। इस वर्ष एक दिन में सबसे ज्यादा 78 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं। जिला अस्पताल में 6 कोरोना संक्रमित, 1 एचआरसीटी मरीज व बालोतरा अस्पताल में 1 कोरोना संक्रमित भर्ती है। 1586 संक्रमित मरीज होम क्वारैंटाइन हैं।

बीते 10 दिनों में 1713 कोरोना पॉजिटिव

बाड़मेर में नए साल के साथ कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है। बीते 10 दिनों में जिले में 9152 कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसमें से 1713 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बीते 10 दिनों में जितने सैंपल लिए गए उसमें हर पांचवा संदिग्ध कोरोना संक्रमित मिल रहा है। शुक्रवार को पॉजीटिविटी दर 21 थी जो आ बढ़कर 25 फीसदी पहुंच गई है। वहीं, रिकवरी रेट बढ़ने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। करीब एक साल बाद एक दिन में 78 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं।

शहर से गांव तक फैला संक्रमण संक्रमण

कोरोना की तीसरी लहर में पूरा प्रदेश संक्रमण की गिरफ्त में है। जिले में भी शहर से लेकर हर ब्लॉक तक पहुंच चुका है। कलेक्ट्रेट, बैंक, पुलिस, वकील, स्कूली बच्चे, टीचर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ा है। संक्रमण की ऐसी रफ्तार पहली बार देखी गई है। शनिवार को कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित आ रहा है।

और नया पुराने