राजस्थान में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत: 9676 नए संक्रमित, एक्टिव केस 58000 पार; पॉजिटिव केस रिकवर होने वालों से ढाई गुणा ज्यादा

 

राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमित 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें झालावाड़ में 2, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर में 1-1 कोविड संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। वहीं, शनिवार को 9676 कोरोना के नए संक्रमित मिले। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 58,428 हो गई है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 1973 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

अलवर में 1059, जोधपुर में 861, उदयपुर में 766 नए संक्रमित मिले हैं। राजस्थान में 4 जनवरी से 15 जनवरी तक 35 कोविड संक्रमितों की मौतें हुई हैं। हालांकि शनिवार को 4013 कोरोना संक्रमित बीमारी से रिकवर भी हुए हैं। बड़ी संख्या में अब मरीज कोविड से रिकवर होकर डिस्चार्ज भी होने लगे हैं। पॉजिटिव केस रिकवर होने वालों से करीब ढाई गुणा ज्यादा हैं।

9676 कोरोना संक्रमित मिले

जिले वार अजमेर में 407, अलवर में 1059, बांसवाड़ा में 88, बारां में 49, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 506, भीलवाड़ा में 240,बीकानेर में 428, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 276, चूरू में 74, दौसा में 81, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 194, गंगानगर में 105, हनुमानगढ़ में 268, जयपुर में 1973, जैसलमेर में 130, जालोर में 0, झालवाड़ में 110, झुंझुनूं में 153, जोधपुर में 861, करौली में 20 संक्रमित मरीज मिले हैं। कोटा में 394, नागौर में 90, पाली में 282, प्रतापगढ़ में 35, राजसमंद में 92, सवाईमाधोपुर में 206, सीकर में 198, सिरोही में 111, टोंक में 79, उदयपुर में 766 केस मिले हैं।

कोविड की तीसरी लहर में मौतों का आंकड़ा

तारीखमौत
4 जनवरी
1
5 जनवरी2
6 जनवरी0
7 जनवरी2
8 जनवरी2
9 जनवरी1
10 जनवरी2
11 जनवरी4
12 जनवरी3
13 जनवरी7
14 जनवरी3
15 जनवरी8

राजधानी जयपुर में 1973 संक्रमित, 1 मौत

राजधानी जयपुर में मालवीय नगर में 81, मानसरोवर में 78, प्रतापनगर में 77,जवाहर नगर में 70, झोटवाड़ा में 63, , सांगानेर में 62, , कोटपूतली में 62, सोड़ाला में 61, वैशाली नगर में 59, विद्याधर नगर में 57,जेएलएन मार्ग पर 54, लालकोठी में 50, इंदिरा गांधी नगर में 45, जगतपुरा में 68,टोंक रोड पर 48,जिनका पता नहीं मालूम ऐसे 50,दुर्गापुरा में 47,गोपालपुरा में 44, पत्रकार कॉलोनी में 42,शास्त्री नगर में 40 , बनीपार्क में 36,आदर्श नगर में 38,अग्रवाल फॉर्म पर 33, अजमेर रोड पर 33,सीतापुरा में 28, टोंक फाटक पर 25, सांभर में 22, आमेर में 20,गांधी नगर में 18,तिलक नगर में 18 संक्रमित मिले हैं।

राजधानी जयपुर में 22 गोदाम इलाके में 1, एयरपोर्ट पर 8,अजमेरी गेट पर 1, अम्बाबाड़ी में 7, आमेर रोड पर 4, बड़ी चौपड़ पर 2, बगरू में 2, बजाज नगर में 3, बरकत नगर में 21, बस्सी में 7, भांकरोटा में 6, बीलवा में 4, ब्रह्मपुरी में 42, सेंट्रल जेल में 1, चाकसू में 4, चांदपोल में 18, चौड़ा रास्ता 5, सिविल लाइंस 25, सी-स्कीम 34, दूदू में 23, ईदगाह में 2, गलतागेट पर 1, संक्रमित मिले हैं।​​​​​​​ गंगापोल पर 9, घाटगेट पर 5, गोविंदगढ़ में 5, गुर्जर की थड़ी पर 6, हरमाड़ा में 15, हसनपुरा में 2, जयसिंहपुरा खोर में 4, जालूपुरा में 4 ​​​​​​​,जामड़ोली में 9, जमवारामगढ़ में 10, जौहरी बाजार में 9, जोरावर सिंह गेट पर 1, कालवाड़ में 2, करतारपुरा में 6, खातीपुरा में 22, किरणपथ पर 43, किशनपोल में 4लूणियावास में 2, महेश नगर में 11,झालाना में 10, ​​​​​​​​​​​​​​माणक चौक में 10, एमडी रोड पर 5, एमआई रोड पर 9, मुरलीपुरा में 18, निर्माण नगर में 1, ओटीएस पर 5, फुलेरा में 1, पुरानी बस्ती में 6, राजापार्क में 17, रामबाग में 1, रामगंज में 10, रामगढ़ मोड़ पर 2, सांगानेरी गेट में 1, शाहपुरा में 6, सिरसी में 9, एमएसएम में 19, स्टेशन रोड पर 4, सुभाष चौक पर 4, त्रिवेणी नगर में 14, विराट नगर में 2 संक्रमित केस मिले हैं।

और नया पुराने