#जालोर अमीरों पर प्रशासन की मेहरबानी गरीबों के लिए अनुशासन कर्फ्यू, चोराऊ ग्राम में चल रहा दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम

 अमीरों पर प्रशासन की मेहरबानी गरीबों के लिए अनुशासन कर्फ्यू

चोराऊ ग्राम में चल रहा दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम

सायला । संवाददाता जगमाल सिंह राजपुरोहित 




उपखंड क्षेत्र के चोराऊ ग्राम पंचायत में सोमवार को एक बड़े भव्य दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना महामारी की गाइडलाइन की खुलेआम अवहेलना देखने को मिली लेकिन यहां सायला पुलिस प्रशासन भी मौजूद था लेकिन न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और नहीं मास्क को लेकर सख्ती बरती गई जिसको लेकर प्रशासन का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की गाइडलाइन केवल  गरीब लोगों पर ही लागू होती है वही अमीर लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।


रविवार को रहा कर्फ्यू

उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्रफल में राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सायला उपखंड अधिकारी सूरजभान विश्नोई की ओर से आदेश जारी कर रविवार को जन अनुशासन के तहत कर्फ्यू रखा गया था जिसमें समस्त दुकानें बंद रही थी और एक लॉकडाउन सा माहौल था लेकिन सोमवार को हुए इतने बड़े कार्यक्रम में  प्रशासन मौजूद होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।


पांच दिवसीय कार्यक्रम

चोराऊ ग्राम पंचायत में सोमवार को हुए दीक्षा महोत्सव का शुभारंभ से लेकर पांच दिवसीय महोत्सव का कार्यक्रम होगा जिसमें जैनाचार्य  दीक्षा दिलवाएंगे।  जिसमें समाज सहित क्षेत्र भर के लोग भाग लेंगे जहां पर सरकार की गाइडलाइन की खुलेआम अवहेलना होगी।


पुलिस रही मौजूद

चोराऊग्राम में हो रहे प्राण दीक्षा महोत्सव को लेकर सोमवार को सायला पुलिस मौजूद रही जहां पर पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा था लेकिन कार्यक्रम के दौरान खुलेआम ना तो लोगों ने मास्क लगा रखा था और ना सोशल डिस्टेंसिंग जिसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की कार्यक्रम में 300 से 400 लोगों की भीड़ थी हालांकि कई कई लोगों ने मास्क पहन रखा था लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।


इनका कहना

अगर ऐसा तो पुलिस और हमारी टीम को भेजकर कार्यवाही करवाता हूं। सूरजभान विश्नोई उपखण्ड अधिकारी सायला।


अगर ऐसा है तो में मामले को दिखवाती हूं। नम्रता वृष्णि जिला कलेक्टर जालोर।

और नया पुराने