एक करोड़ की लूट का राज खुला:फौजी निकला 01 करोड़ की लूट का मास्टर माइंड, 03 साथियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, गिरफ्तार




 कार को ओवरटेक कर रिवाल्वर दिखाकर एक करोड़ रुपए लूटने की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को जैतारण थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वारदात को अंजाम देने में एक फौजी भी शामिल था। जो इस वारदात का मास्टर माइंड था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से दो गाड़ियां भी जब्त कीं। रिमांड के दौरान पुलिस इनकी निशानदेही पर लूट के रुपए बरामद करने का प्रयास करेगी। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि फुलमाल (जैतारण) निवासी चैननाथ पुत्र बद्रीनाथ ने जैतारण थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि उसने अपने पार्टनर के साथ मिलकर एक खातेदारी भूमि खरीदी थी जिसके रुपए देने के लिए वह महेन्द्र देवासी, घासीराम गुर्जर के साथ 70 लाख रुपए लेकर कार से मेघ मल्लार रेस्टोरेंट मोड निमाज रोड खिनावड़ी पर गत 22 दिसम्बर की सुबह करीब साढ़े छह बजे पहुंचा।

निजी बस से उनका भाई दिल्ली से 30 लाख रुपए लेकर छह बजकर 40 मिनट पर उतरा। जिसे अपनी कार में बिठाकर वे खिनावड़ी होते हुए फुलमाल जाने के लिए वे रवाना हुए। कुछ आगे पहुंचे थे कि एक बिना नम्बर की स्कोर्पियो ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका। कुछ समझते इससे पहले दो युवक स्कोर्पियो से उतरे जिनके हाथ में रिवॉल्वर थी। उन्होंने धमकाते हुए कार के कांच नीचे करवाए तथा बोले की रुपयों के पार्सल हमें दे दो नहीं तो जान से मार देंगे जिससे घबराकर हमने 70 लाख व 30 लाख रुपए से भरा बैग उन्हें दे दिया। जिसे लेकर वे फरार हो गए। मामले में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ने हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक एक फौजी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एक को गुजरात से, तीन को जोधपुर जिले से किया दस्तयाब

जैतारण थानाप्रभारी सहदेव चौधरी ने बताया कि लूट का मास्टर माइंड जोधपुर जिले के कजनाऊ कलां (खेड़ापा) निवासी 27 साल के शिवराम पुत्र ओमप्रकाश जाट था जो सेना में हवलदार है। वर्तमान में हैड क्वार्टर 85 इन्टफैक्ट्री ब्रिगेड गांधीनगर गुजरात में पोस्टेड है जिसे वहां से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही वारदात में शामिल जोधपुर जिले के ओस्तरा (भोपालगढ़) निवासी 23 साल के धर्मेन्द्र पुत्र ओमाराम जाट, बाड़मेर जिले के बनाणियों की ढाणी कानासर (शिव) निवासी 23 साल के लाखाराम पुत्र जोधाराम जाट व जोधपुर जिले के बावड़ी (खेड़ापा) निवासी 22 साल के बक्शाराम पुत्र पांचाराम माली को जोधपुर जिले से गिरफ्तार किया।

और नया पुराने