आहोर - जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनोंदिन लूटपाट हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं यूपी बिहार की तर्ज पर जालौर जिले में देखने को मिल रही है, सवाल यह है कि पुलिस का खौफ खत्म हो गया है या आरोपियों के मन में डर रहा ही नहीं, 2 दिन पूर्व ही जिले में हत्या के बाद कल मेले से गायब हुई 11 साल की मासूम बच्ची का शव सुनसान कुएं में मिला । मामला कल बादनवाड़ी में लगे बाबा रामदेव मेले में गायब हुई 11 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिठड़ी के सुनसान कुएं में मिला । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मीठड़ी गांव निवासी मासूम बादनवाड़ी में आयोजित बाबा रामदेव के मेले में बच्ची अपने पिता और परिवार के साथ मेला देखने आई थी वहां से बच्ची गुमशुदा हो गई जिस पर बच्चे के पिता मांगाराम चौधरी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची के परिवार एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की जिस पर पता लगा अंत में बच्चे मामा के साथ दिखाई दी थी । सूत्रों के अनुसार मामा से जब पूछताछ की गई तो सख्ताई से पूछताछ पर मामा ने बच्ची का गाला दबाकर उसे मार कर कुएं में फेंकने की घटना को पुलिस के सामने बता दिया । पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी तक पहुंचाया तथा युवक को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच कर रही है ।