जालोर- रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में चार बदमाशों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंककर 108 एंबुलेंस को सूचना दी और फरार हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 युवकों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के जालोर-भीनमाल रोड़ स्थित मामा जी मंदिर के पास एक बाड़े में बदमाशों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को शुक्रवार तड़के सड़क के किनारे फेंका और 108 एंबुलेंस को सड़क किनारे घायल युवक के पड़े होने की सूचना दी। घायल को 108 ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे। युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान होने पर हत्या की आशंका व्यक्त। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त भागली निवासी इंद्र सिंह पुत्र कालू सिंह राजपुरोहित के रूप में हुई।
इनके खिलाफ दर्ज कराया मामला
मृतक के भाई ने जालोर शहर के राजेंद्र नगर निवासी जीतू माली पुत्र हजारी माली, उसका भाई गणपत माली, गोडीजी निवासी गोपाराम माली और भागली निवासी अमराराम मेघवाल पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जीतू माली समेत 3 जनों को हिरासत में ले लिया।
लंबे समय से दोनों के बीच रंजिश
जानकारी के अनुसार आरोपी जीतू माली के साथ ही मृतक इंदर सिंह राजपुरोहित कार्य करता था। करीब 1 माह पहले दोनों के बीच किसी लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। गुरुवार रात को इंद्र सिंह इन बदमाशों के हत्थे चढ़ गया। बदमाश इंद्र सिंह का अपहरण कर भीनमाल रोड स्थित खुद के बाड़े पर ले आए। फिर चारों आरोपी लाठी और डंडों से इंदर सिंह पर हमला करते रहे। लगातार पिटाई से इंदर सिंह की मौत हो गई। थाना अधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने विभिन्न जगहों पर दबिश देकर जीतू माली समेत तीन आरोपियों को दस्तयाब कर लिया।