लव मैरिज के 5वें दिन MR ने किया सुसाइड:6 साल से अफेयर था, घर से भागकर शादी की; तीसरे दिन पत्नी ने साथ रहने से किया इनकार



बाड़मेर 

 MR (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) ने लव मैरिज के 5 दिन बाद ही ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। 2 फरवरी को ही उसने लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों के परिवार राजी हो गए थे। 5 फरवरी को पत्नी ने साथ रहने से इनकार कर दिया और पीहर चली गई। इसके बाद उसकी साली और साढ़ू ने रेप के केस में फंसाने की धमकी देने लगे। इससे परेशान होकर सोमवार रात MR ने आत्मघाती कदम उठा लिया। मामला बाड़मेर का है।

2 फरवरी को हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार, समदड़ी निवासी महेश कुमार (24) पुत्र सत्यनारायण अग्रवाल ने बालोतरा की रहने वाली राधा गुप्ता (24) से 2 फरवरी को आर्य समाज में लव मैरिज कर ली थी। राधा के घरवालों को 4 फरवरी को इस बात की भनक लगी। दोनों परिवार वालों ने सहमति दे दी। जल्दी सामाजिक स्तर पर शादी करने की बात कही गई थी। महेश के परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार, महेश की साली प्रिया बंसल व साढू चिराग बंसल ने राधा का ब्रेन वॉश कर डराया धमकाया। इसके बाद राधा ने महेश को मना कर दिया। साढू व साली ने महेश के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी भी दी थी। महेश डिप्रेशन में चला गया था।

ताऊ के घर गया
सोमवार को महेश अपने परिवार के साथ बाड़मेर में ताऊ के घर पर आया हुआ था। उसी दिन ताऊ के घर से निकलकर अपने परिवार के साथ ट्रेन से बालोतरा जा रहा था। नागाणा थाना क्षेत्र के कवास रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी। परिवार वालों से टॉयलेट जाने की बात कहकर महेश वहां से चला गया। ट्रेन से बाहर निकला और बाड़मेर से जोधपुर जा रही ट्रेन के आगे कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी थाने के नारायण राम के मुताबिक, परिजनों ने चिराग बंसल व प्रिया बंसल के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

6 साल से अफेयर
परिजनों की मानें तो महेश कुमार बालोतरा में पहले पढ़ाई के लिए अकेला रहता था। राधा भी साथ में पढ़ती थी। उसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। फिलहाल महेश बतौर MR काम कर रहा था। महेश बालोतरा में ही रहता था। 6 साल से महेश और राधा के बीच अफेयर चल रहा था।

और नया पुराने