आरोपी अली खान खुडाणी। |
बाड़मेर में सोमवार देर शाम पिस्टल लेकर बैठे बदमाश ने कार से आए युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। युवक के सीने पर तीन जगह गोली लगी। शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक पांच माह पहले युवती को भगाकर ले गया था। कोर्ट मैरिज कर ली थी। पति-पत्नी दोनों इदलाणियों की ढाणी में रह रहे थे। इसके बाद से साला जीजा से रंजिश रखने लगा था। पहले से शादीशुदा साला जीजा की बहन से शादी भी करना चाहता था। जीजा इस बात के लिए राजी नहीं था। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम करीब 7 बजे खलीफे की बावड़ी निवासी महेंद्र खान पुत्र मीर खान रामसर कस्बे में अपनी कार से कुछ काम से आया था। कार से नीचे उतरकर ई-मित्र की दुकान के पीछे की तरफ गया। पहले से ही इंतजार कर रहे साले अली खान खुडाणी ने उसके पीछे जाकर उस पर पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। युवक ने अपनी जान बचाने की खूब कोशिश की ,लेकिन बदमाश पीछा करता रहा। इस दौरान आसपास के लोगों ने बदमाश को घेर लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, आसपास के लोगों ने गंभीर घायल को रामसर से बाड़मेर लेकर रवाना हो गए। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृतक महेंद्र को मृत घोषित कर दिया। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर कोतवाल उमगराज सोनी मय जाब्ता जिला अस्पताल पहुंच कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
5 माह पहले की थी कोर्ट मैरिज
जानकारी के मुताबिक खलीफे की बावड़ी निवासी महेंद्र खान पुत्र मीर खान ने खुडाणी निवासी युवती को 5 माह पहले भगाकर ले गया। दोनों की पहले सगाई हो गई थी, लेकिन महेंद्र का साला अली खान खुडाणी बदले में जीजा की बहन से शादी पर अड़ गया। जो पहले से शादीशुदा था। आकर महेंद्र और युवती ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज में कर ली। इसके बाद दोनों परिवार के लोगों व समाज के बीच में सामाजिक स्तर पर पंच-पंचायती हुई। इसके बाद युवक पर जुर्माना लगाकर शादी पर सहमति दे दी। इसके बाद 5 माह से पति-पत्नी दोनों साथ में ही रहते थे।
पुलिस के अनुसार जब महेंद्र ने अपनी बहन से शादी अली कान से करवाने के लिए इंकार कर दिया तो नाराज हो गया था। इसी वजह से सोमवार को रैंकी कर महेंद्रा पर अंधाधुंध फायरिंग कर और हत्या कर दी।