#Pali बैंक से गहने चोरी,10 टीम चोरों की तलाश में जुटी:व्यापारी बोले-लॉकर में भी जेवराज सुरक्षित, कहां रखें,चोरों को एक सप्ताह में पकड़ने की मांग

 पाली - 



बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकर से गहने चोरी की वारदात के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस की 10 टीम चोरों की तलाश कर रही हैं। घटना से आक्रोशित व्यापार संघ ने एक सप्ताह में लुटेरों को पकड़ने की मांग है।

पाली के तखतगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकर से गहने चोरी की वारदात के बाद से व्यापार संघ में रोष है। व्यापारियों ने श्री तखतगढ़ व्यापार संघ के नेतृत्व में मैन मार्केट स्थित रामदेव मंदिर में बैठक की। व्यापारियों ने तखतगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र चौधरी को आईजी के नाम ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदात को लेकर रोष जताया। एक सप्ताह में चोरी का राज खोलने की मांग की। व्यापारियों ने थानाप्रभारी से पूछा कि, जब हमारे गहने बैंक में भी सुरक्षित नहीं हैं तो कहां रखें।

उन्होंने कहा कि बैंक में रात के समय गार्ड की व्यवस्था नहीं थी। सीसीटीवी कैमरे भी कम लगे है। बैंक में लॉकर सायरन व्यवस्था भी नहीं थे। ऐसे में चोर बड़े आराम से लॉकरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। ज्ञापन सौंपते समय छगनलाल सोनी, प्रदीप सोनी, कांतिलाल, उम्मेदमल, संजय कुमार, प्रकाश कुमार, गणपतलाल, महेश कुमार सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

चोरों की तलाश में 10 टीम जुटी
मामले में सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई ने बताया कि वृत्त क्षेत्र के सभी थानाप्रभारी अपनी टीम के साथ चोरों की तलाश में जुटे हैं। एएसपी बाली ब्रिजेश सोनी के नेतृत्व में 10 टीम चोरों की तलाश में जुटी हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित विभिन्न पहलुओं से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंचने को लेकर सुराग जुटाए जा रहे हैं।

बैंक की सीमेंटेट छत कटर से काटकर अंदर घुसे थे
तखतगढ़ थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर बैंक ऑफ बड़ौदा हैं। रविवार रात दो से चार बजे के बीच चोर बैंक की सीमेंटेट छत कटर से काटकर अंदर घुसे। बैंक के 90 लॉकर में से 10 लॉकर के ताले तोड़ उनमें रखे गहने-नकदी लेकर फरार हो गए। चोर बैंक से करीब सवा किलो सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। कटर व अन्य औजार मौके पर ही छोड़ गए। तखतगढ़ के रेखा पत्नी जयंतीलाल सुथार का बैंक में 39 नम्बर लॉकर हैं। उनके लॉकर से चोर करीब 23 तोला सोने के गहने चोरी कर ले गए। दलतप सिंह वाघेला तखतगढ़ के लॉकर संख्या 40 का ताला तोड़ उसमें से 38 तोला, शांतिलाल सुथार के लॉकर संख्या 29 से 15 तोला, भरत चौधरी के लॉकर संख्या 17 का ताला तोड़ चोर करीब 40 तोला सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। कुछ लॉकर के मालिक बाहर रहते हैं। उनके आने के बाद लॉकर से आभूषण चोरी का आंकड़ा ओर बढ़ने की संभावना हैं।

इसी तरह शिवगंज में बैंक में पिछले साल हुई थी चोरी
साल 2021 में मार्च महीने में सिरोही जिले के शिवगंज शहर में एसबीआई बैंक में चोरों ने इस तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। बैंक की छत काटकर चोर अंदर घुसे थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। वारदात को भी एक साल होने को आया हैं लेकिन अभी तक उसका भी सिरोही पुलिस राज नहीं खोल सकी हैं।

और नया पुराने