जालोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही - भोरड़ा में ज्वेलरी की दुकान के लूट के चार आरोपियों तक पहुंची पुलिस, किया गिरफ्तार

 एक आरोपी निकटवर्ती रामा गांव का ही निकला साजिश कर्ता



भाद्राजून थाना पुलिस थाना ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर दिन-दहाड़े 70 लाख के गहने लूट मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डकैती में शामिल बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में डकैती मामले में झिनझनियाली जैसलमेर निवासी त्रिलोकाराम उर्फ त्रिलोक पुत्र सखीराम मेघवाल, बबर मगरा जैसलमेर निवासी तीर्थराज सिंह पुत्र निमराज सिंह राजपूत, सिहडार जैसलमेर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र उगम सिंह राजपूत और रामा भाद्राजून जालोर निवासी कालूराम पुत्र सुजाराम कलबी को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम जैसलमेर पहुंची। जहां दबिश देकर चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में शामिल फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है।

और नया पुराने