#Barmer पुलिस ने 4 बाइक चोर को किया गिरफ्तार: चोरों ने शहर से अलग-अलग स्थानों से चुराई थी 3 बाइक, 2 आरोपी मध्यप्रदेश से हुए गिरफ्तार

 बाड़मेर- 




 बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 बाइक चोरी करने वाले चोरों 4 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इन चारों बाइक चोर से पूछताछ कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि इन चोरों से जिले में अन्य बाइक चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।

दरअसल, बाड़मेर शहर से बीते कुछ समय लगातार बाइक चोर की घटनाएं हो रही है। बीते एक माह में कोतवाली थाने में तीन अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी के मामले दर्ज हुए है। पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई। सिविल ट्रेस में इस टीम ने चोरी हुई जगहों के आसपास संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो 4 चोरों ने बाइक चोरी की करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने रामसर भाचभर निवासी अर्जुनराम पुत्र छोगाराम, बाड़मेर शहर जोगियों की दड़ी निवासी रमेश पुत्र भुराराम, रामसर सेतराऊ निवासी भंवरलाल पुत्र बालाराम और बिजराड़ शोभाला जेतमाल निवासी खेमाराम पुत्र मूलाराम को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली उगमराज सोनी के मुताबिक इन 4 चारों से 3 बाइक बरामद की है। इन चोरों से पूछताछ की जा रही है। बाइक सहित अन्य कई चोरियां का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

और नया पुराने