नहर में मिले शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम:परिजन बोले- ससुराल वालों ने हत्या करके डाला है नहर में, पुलिस हत्यारों को करे गिरफ्तार

बाड़मेर- बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थानान्तर्गत गांधव नर्मदा नहर में युवक का शव मिलने के बाद परिजनों विरोध में उतर आए हैं।ससुराल पर हत्या व रामजी गोल चौकी की मिली भगत का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया। परिजनों युवक की पत्नी, सास सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए हैं। वहीं, एसडीएम व तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया है। परिजन व समाज के लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।




दरअसल, सांचौर डांगरा निवासी रमेश कुमार पुत्र प्रतापाराम 29 जनवरी सगराणियों की बेरी गांधव गांव ससुराल कार से आया था। अगले दिन 30 जनवरी को रमेश का कई पता नहीं चलने वाले भाई ने गुड़ामालानी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। 1 फरवरी को गांधव मुख्य नहर में ससुराल आए रमेश कुमार पुत्र प्रतापाराम का तैरता शव मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला था।


परिजनों का आरोप है कि ससुराल में उसकी पत्नी, सास सहित अन्य लोगों ने कार व मोबाइल को जब्त करके रमेश कुमार की हत्या कर दी। तीन दिन तक रमेश के शव को छुपाकर रखा। इसके बाद कार व मोबाइल की झूठी सूचना देकर गांधव को चौकी सुपुर्द कर दी। आरोप है कि ससुराल वालों से मिलकर रामजी गोल चौकी पुलिस ने कार व मोबाइल को जब्त कर लिया है।

परिजनों का कहना है कि सारे सबूतों को मिटाने के बाद मृतक के शव को नहर में डाल दिया। परिजनों की मांग है कि रमेश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाए। मेडिकल बोर्ड में सांचौर के डॉक्टरों को शामिल किया जाए। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। गांधव चौकी स्टाफ को निलंबित किया जाए।

20 घंटों शव पड़ा है मोर्चरी में

परिजन व समाज के लोग सुबह से गुड़ामालानी मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे गए है। गुड़ामालानी एसडीएम प्रमोद कुमार, डीएसपी शुभकरण खींची, थानाधिकारी मूलाराम व प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों व लोगों से बात की लेकिन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। करीब 20 घंटों से शव मोर्चरी में पड़ा है। शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है। गुड़ामालानी डीएसपी शुभकरण के मुताबिक परिजन ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। परिजनों से बातचीत चल रही है।

और नया पुराने