नर्मदा पेयजलापूर्ति के भरोसे तरह रहे मूलेवा सहित कई गांवों के ग्रामीण

 आहोर- 



 आहोर उपखंड क्षेत्र के सिलावटी क्षेत्र के कई गांव नर्मदा पेयजलापूर्ति के भरोसे पिछले एक सप्ताह से पेयजल के लिए तरह रहे हैं। जलदाय विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैए का यह पहला वाक्या नहीं हैं। सिलावटी क्षेत्र में पहले भी पेयजलापूर्ति नहीं करने का विवाद गहरा चुका है। हाल ही में वलदरा ग्राम पंचायत के मूलेवा में पिछले छः दिन से पेयजलापूर्ति रूकी हुई हैं। ऐसे में यहां पेयजल एवं मवेशियों को भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही पेयजलापूर्ति की समस्या का सामना पहले से ही कंवला ग्राम कर रहा है। लगातार एक के बाद एक गांव में पेयजलापूर्ति की समस्या बढ़ती जा रही हैं। लेकिन नर्मदा पेयजलापूर्ति वाले विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं। पेयजल के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान न देकर अपने आप में ही मग्न हैं।


पेयजलापूर्ति की पीएचपी बन रहीं हैं आमजन के लिए बोझ
नर्मदा पेयजलापूर्ति की अनियमितता एवं अवैध कनेक्शनों की रोक के लिए भिन्न-भिन्न गांवों में पेयजल की आपूर्ति रोक देना समझ से परे नजर आ रहा है। आम जन नियमित रूप से नर्मदा पेयजल आपूर्ति को संबंधित विभाग के एईन को अवगत करा भी चुके हैं। लेकिन विभाग की नकारात्मक सोच एवं शिथिलता लोगों के परेशानी का सबब बन रहीं हैं। अब तो आमजन के लिए नर्मदा पेयजल के तहत विभाग द्वारा लगाई गई पीएचपी भी बोझ बन गई। लोगों में इसकों लेकर तीखा आक्रोश हैं कि विभाग के आलाधिकारी अपनी हठधर्मिता के कारण जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग के बावजूद पेयजलापूर्ति नहीं कर रहा है। 
Attachments area
और नया पुराने