आहोर-
आहोर उपखंड क्षेत्र के सिलावटी क्षेत्र के कई गांव नर्मदा पेयजलापूर्ति के भरोसे पिछले एक सप्ताह से पेयजल के लिए तरह रहे हैं। जलदाय विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैए का यह पहला वाक्या नहीं हैं। सिलावटी क्षेत्र में पहले भी पेयजलापूर्ति नहीं करने का विवाद गहरा चुका है। हाल ही में वलदरा ग्राम पंचायत के मूलेवा में पिछले छः दिन से पेयजलापूर्ति रूकी हुई हैं। ऐसे में यहां पेयजल एवं मवेशियों को भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही पेयजलापूर्ति की समस्या का सामना पहले से ही कंवला ग्राम कर रहा है। लगातार एक के बाद एक गांव में पेयजलापूर्ति की समस्या बढ़ती जा रही हैं। लेकिन नर्मदा पेयजलापूर्ति वाले विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं। पेयजल के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान न देकर अपने आप में ही मग्न हैं।