धोरीमन्ना (बाड़मेर)
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ..!!
बाड़मेर/धोरीमना/सुरेंद्र सिंह चान्देसरा..
धोरीमन्ना : युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायतशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन लव कुश शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बानों की बेरी दुधू में किया गया |
धोरीमन्ना ब्लॉक एनवाईवी जगदीश शर्मा व अमरसिंह सेवदा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.खरथाराम बाना द्वारा किया गया | प्रथम दिन कबड्डी और खो खो (पुरूष वर्ग ) का आयोजन किया गया |
प्राचार्य डॉ रेखाराम डूडी ने सभी खिलाड़ियों के लिए स्वागत भाषण दिया प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका आदुराम जी सियाग व दौलाराम जी ने निभाई वही फोटो एंव विडियो ग्राफी की नि:शुल्क व्यवस्था रामस्नेही फोटो स्टुडियो शोभाला जैतमाल द्वारा की गई ।
कबड्डी व खो-खो विजेता टीम को 5100 रू का नगद ईनाम लव कुश महाविद्यालय की ओर से दिया गया |
व्याख्याता धर्माराम जाखड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर आईदान राम जी वरिष्ठ अध्यापक, प्रकाश सोनी, दिनेश विश्नोई, अचलाराम, प्रवीण, सोनाराम, अशोक, किशनाराम, नैनाराम, रमेश कुमार, पोकरलाल, सुरेश सियाग, रेखाराम और हनुमान गौड़ सहित कई युवा उपस्थित रहे ।
कल होगा समापन-
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में वॉलीबोल, महिला कबड्डी, दौड़ और लम्बी कूद खेलो का आयोजन किया जाएगा और समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लाखाराम बाना, विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ, तहसीलदार भागीरथराम विश्नोई, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान इन्दुबाला विश्नोई द्वारा की जाएगी। समापन कार्यक्रम के दौरान विजेता व उपविजेता अतिथियों के हाथो से विजेताओ को सम्मानित किया जाएगा।