पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया.!

क्षेत्र के कर्मचारियों में खुशी की लहर.!

बाड़मेर /बायतु/सुरेंद्र सिंह चान्देसरा..

बायतु-बजट घोषणा 2022 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों के लोकसेवक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका का ध्यान रखते हुए, 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों के अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुनः पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की।इससे राजस्थान के सम्पूर्ण कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई।बायतू ब्लॉक में सभी विभागों के एनपीएस पीड़ित कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करने पर खेमा बाबा मंदिर बायतू प्रांगण में बैठक आयोजित कर राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। धन्यवाद सभा को सम्बोधित करते हुए खेताराम बलियारा ने बताया कि सरकार ने कर्मचारियों के कार्यो के महत्व को समझते हुए पुरानी पेंशन बहाली का सराहनीय निर्णय लिया है।धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए मूलाराम माचरा ने बताया कि सरकार का यह निर्णय कर्मचारियों के बुढ़ापे की सुरक्षा के लिए सरकार का कर्मचारी हित में बहुत महत्वपूर्ण निर्णय है।पेंशन देना एक लोक कल्याणकारी सरकार की पहचान है जो राज्य सरकार ने प्रस्तुत की है। दानाराम बेनीवाल ने राज्य सरकार का शुक्रिया अदा कर पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में भूमिका निभाने वाले सभी साथियों का भी आभार प्रकट किया। धन्यवाद सभा में जैसाराम ,पूनमसिंह,खरताराम लोल ने भी संबोधित किया।सभी कर्मचारियों में पुरानी पेंशन बहाली के निर्णय पर सरकार की भूरी भूरी प्रसंशा की।सभी ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि जब पुरानी पेंशन योजना बहाली की अधिसूचना जारी हो जाएगी तो कर्मचारी राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों का धन्यवाद स्वरूप खेमा बाबा का जागरण करके उसमें उनका सम्मान करेंगे।इस अवसर पर भवानी गोदारा, गणपत काकड़,रमेश भाखर,बालमुकुंद शर्मा,नरपत जांगिड़ सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook