नाबालिक बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला दर्ज, पुलिस ने शख़्ती से की कार्यवाही करते हुए मुल्ज़िम को किया गिरफ्तार..
*संवाददाता /सुरेंद्र सिंह चान्देसरा*
रामदेवरा में एक नाबालिक बच्चे को बहला-फुसलाकर 10 रुपये व चॉकलेट देने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने अपने रिश्ते में ही भाई लगने वाले नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म किया। आरोपी दूर के रिश्ते में भाई लगता है।इस संबंध में पुलिस थाना रामदेवरा में नाबालिग बच्चे की मां ने अपने नाबालिग बेटे के साथ कुकर्म करने का मामला दर्ज करवाया । जिस पर पुलिस थाना अधिकारी विशन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए नाबालिग का मेडिकल करवाकर आरोपी मुलजिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस थाना अधिकारी विशन सिंह सहित रामदेवरा पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी व तत्परता दिखाते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया। वह मामला दर्ज होने के पश्चात आरोपी मुलजिम को गिरफ्तार किया वही आरोपी मुलजिम का मेडिकल करवाने के पश्चात उसे न्यायालय में पेश भी कर दिया जिस पर न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
चॉकलेट व 10 रुपये देने का लालच देकर किया कुकर्म
रामदेवरा निवासी ने पुलिस थाना में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट पेश की उसने बताया कि आरोपी रामदेवरा ने शनिवार की शाम 7 बजे मेरे पुत्र को अकेला देखकर पास के करनोत धर्मशाला मैं 10 रुपये का नोट देकर वह चॉकलेट देने का लालच देकर उसे ले गया। वह उसके पास ही जलदाय विभाग का आरो प्लांट के पास बने स्थान पर ले जाकर कुकर्म किया इस संबंध में मेरे नाबालिग बेटे ने घर आकर इसकी जानकारी मुझे दी तो घटना का पता चला। इस संबंध में पुलिस थाना रामदेवरा में लिखित रिपोर्ट पेश करने के पश्चात पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी मुलजिम को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाने के पश्चात न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
*रामदेवरा पुलिस ने दिखाई तत्परता जांच में तेजी
पुलिस थाना अधिकारी बिशन सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने इस तरह का मामला सामने आने के पश्चात दिन रात एक कर के मामले की जांच व अनुसंधान बहुत तेज रफ्तार से किया आरोपी मुलजिम को गिरफ्तार करने के पश्चात उसे दूसरे ही दिन रविवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया कई मामले में पुलिस की जांच व चालान पेश करने में तत्परता नहीं रहने मामला ढीला पड़ जाता है व पीड़ित व्यक्ति को समय रहते न्याय नही मिल पाता है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यप्रणाली की समस्त लोगों ने सराहना की है। पुलिस से भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने की आशा व्यक्त की ताकि गलत काम करने वालों को सजा मिलने से इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो सके।
*इन पुलिस कर्मियों का रहा योगदान
पुलिस थाना रामदेवरा में कार्यरत मुख्य आरक्षक सुखराम, कॉन्स्टेबल मांगीलाल, संजय सिंह, अंकित ,महिला कांस्टेबल कमेश कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को त्वरित कार्रवाई कर आरोपी मुलजिम को गिरफ्तार करने के पश्चात अन्य कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश करवाने में सहयोग किया। जिस पर न्यायालय द्वारा मुलजिम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
*इनका कहना*
पुलिस थाना रामदेवरा में नाबालिक बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला दर्ज होने के पश्चात पुलिस ने इस संबंध में त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी मुलजिम को गिरफ्तार किया वह उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
विशन सिंह
पुलिस थानाधिकारी
रामदेवरा
कोई टिप्पणी नहीं