झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की श्रीराम हास्पिटल एवं पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के सयुक्त तत्वावधान में फ्री हेल्थ चैकअप शिविर का आयोजन

 शिविर में थाना के समस्त पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की, की गई जांच 


लूणी क्षेत्र के झवर स्थित पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों का फ्री हेल्थ चेकअप शिविर, शिविर में थाना के समस्त पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की, की गई जांच 



लूणी / जोधपुर - लूणी क्षेत्र के झवर स्थित पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों का फ्री हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे  थाने में कार्यरत सभी पुलिस कर्मचारियों का निःशुल्क हेल्थ चेक अप किया गया, थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की श्रीराम हास्पिटल एवं पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में फ्री हेल्थ चैकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में थाना के समस्त पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 




शिविर में पुलिस कर्मचारियों के रक्त, हिमोग्लोबिन का स्तर जांचा गया। लैब के एमडी वसीम ने बताया कि थाना में जांच शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य पुलिसकर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वस्थ एवं फिट रहने संबंधित परामर्श देना था। इस दौरान पुलिस कर्मियों में मनोज परिहार थानाधिकारी, कमलसिह उप निरीक्षक, जब्बरसिंह सहायक उप निरीक्षक, भंवरलाल सहायक उप निरीक्षक, ओपाराम सहायक उप निरीक्षक, हैडकॉन्स्टेबल भंवरलाल, अचलसिंह, दयाराम, जब्बरसिंह,  फरसाराम, शैतानराम, सजय जैन, लालसिंह व कॉन्स्टेबल  मदनलाल, सोहनराम, प्रतापराम, राकेश कुमार,  कमलेश चौधरी, रामनिवास चौधरी, किशनलाल, विनोद कुमार, श्याम बिश्नोई, दिनेश डारा, पांचाराम, श्याम लाल, सुरेश कुमार, गोपालसिंह, डूंगरराम, पुरुषोत्तम, अशोक कुमार, श्रवणलाल, दलाराम, बाबूलाल,प्रकाश, पवन कुमार, महेंद्र सिंह और महेंद्र का हेल्थ चेकअप किया गया ।

और नया पुराने