पाली।
यहां शुक्रवार को एक गैराज में बस की मरम्मत के दौरान अचानक उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पास में खड़ी दूसरी बस भी आग की लपटों की चपेट में आ गई। बस की मरम्मत कर रहे कारीगरों ने भाग कर जान बचाई। जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते। आग से दोनों बसें धूं-धूं कर जल चुकी थींं। बाद में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
सोजत सिटी थानाप्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सोजत सिटी थाना क्षेत्र के मोड भट्टा के निकट सांखला मोटर्स का गैराज है। सुबह करीब दस बजे वहां मैकेनिक बस को रिपेयर करने के लिए वेल्डिंग कर रहा था। इस दौरान चिंगारी उछलकर बस की सीट पर गिर गई जिससे बस में आग लग गई।
आग तेजी से फैली जिससे मैकेनिक ने भाग कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बस आग की लपटों से घिर गई तथा उसके निकट खड़ी दूसरी बस भी आग की चपेट में आ गई। जब तक मौके पर दमकलकर्मी पहुंचते दोनों बसें धूं-धूं कर जल चुकी थीं। बाद में दमकलकर्मियों ने आग बुझाई।