#Jalore-
गुजरात के अन्नापुर गांव में आमने-सामने दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो युवकों की हुई मौत हो गई।हादसे में रानीवाड़ा क्षेत्र के धानोल निवासी गोपाल कुमार पुत्र नटवरलाल कोली की मौत हो गई। वहीं, दूसरा मृतक गुजरात का रहने वाला है। हादसे का मुख्य कारण बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार धानोल निवासी गोपाल कुमार इकलौता पुत्र था। घर में शादी होने की वजह से धानेरा गुजरात खरीदारी करने गया था। गुरुवार शाम को लौटते वक्त अनापुर के पास बाइक की दूसरी बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव धानेरा में रखवाया। शव शुक्रवार को गांव ला गया। दोपहर में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। गोपाल इकलौता बेटा होने के कारण घर और गांव में गमगीन माहौल है। मृतक के चचेरे भाई-बहन की शादी 5 फरवरी को है।
Tags
jalore