फैशन


 

Breaking News

विवाह समारोह में श्रीमद्भगवद्गीता भेंट

 विवाह समारोह में श्रीमद्भगवद्गीता भेंट



संवादाता रामनिवास प्रजापति/ कुचामन सिटी

। विवाह समारोह में शनिवार को तूलिका चारणवास निवासी सीनियर आरएएस पीथ दान चारण  के सुपुत्र तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण का विवाह सानंद संपन्न हुआ। विवाह समारोह में बहुत कम उम्र में श्रीमद्भगवद्गीता कंठस्थ करने वाले मनोज दाधीच,  सीता दाधीच, गीता दाधीच  की ओर से उनके पिता दीप चंद्र शर्मा  ने वर वधू के लिए उनके पिता पीथदान चारण को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की गई। महात्मा गांधी कहते थे  कि विवाह समारोह में वर वधू को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट करना चाहिए। वर वधू श्रीमदभगवद् गीता के 12 वें अध्याय का पाठ करेंगे तो घर में सुख शांति रहेगी। महात्मा गांधी की इच्छा अनुसार विश्व में सबसे कम उम्र में श्रीमद्भागवत गीता कंठस्थ करने वाले भाई बहनों की ओर से श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विश्व में कहीं भी जाते हैं तो वहां के राष्ट्राध्यक्ष, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट करते हैं। वे कहते हैं कि किसी को भेंट करने के लिए श्रीमद्भगवद्गीता से श्रेष्ठ कुछ भी नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं