राजस्थान वूमेन अचीवमेंट अवॉर्ड सीजन 3 - सम्मानित होंगी प्रदेश की उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाएं प्रतिभाएं
राजस्थान वूमेन अचीवमेंट अवॉर्ड सीजन 3 - सम्मानित होंगी प्रदेश की उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाएं प्रतिभाएं
प्रतिभाओं की प्रतिभा को दिल से सलाम : अंबालिका शास्त्री
संवादाता रामनिवास प्रजापति
फैशन लाइफस्टाइल व सम्मान समारोह के क्षेत्र मे एक शो ऑर्गनाइज़र के तौर पर अपनी सशक्त पहचान बना चुकी, शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की फाउंडर अंबालिका शास्त्री पिछले कुछ समय से लगातार कई सफल शो आयोजित कर चुकी है। हाल ही अंबालिका शास्त्री ने शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन - 3, भारत मानव सेवा सम्मान समारोह 2021, जयपुर पत्रकार सम्मान समारोह सीजन - 2, यूथ आइकन अवॉर्ड 2021, ग्लोबल अचीवर मेन्स ऑफ द ईयर अवॉर्ड सहित कई शॉर्ट फिल्म अटेंप्टस का भव्य आयोजन किया, जिन्हे लोगों की भरपूर सराहना मिली, साथ ही शक्ति फिल्म प्रोडक्शन को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई। शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन अपने बैनर तले आगामी माह में "राजस्थान वूमेन एचीवमेंट अवॉर्ड सीजन - 3 का आयोजन करने जा रहा है। अंबालिका शास्त्री ने बताया कि इस सम्मान समारोह के अन्तर्गत जिन महिलाओं ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं व उल्लेखनीय योगदान देकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है साथ ही अपने गांव, जिले व राज्य का नाम रोशन किया है, उन्हें प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने का सुनहरा अवसर मिलेगा, इच्छुक फीमेल पार्टिसिपेंट्स अपने द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों व सराहनीय कार्यों का विवरण फोटो सहित वाट्स एप करें व संपर्क करें।
कोई टिप्पणी नहीं