फैशन


 

Breaking News

REET... जालोर-सिरोही और बाड़मेर में कैंसिल हो सकता है पेपर!:पेपर लीक का मुख्य केंद्र मानते हुए लिया जा सकता है फैसला




 REET पेपर जयपुर के शिक्षा संकुल से निकल कर जालोर, बाड़मेर, सांचौर व जोधपुर तक पहुंच चुका था। एसओजी तीनों ही जिलों में पेपर बेचने और खरीदने वालों की सूची बना ली है। एसओजी की टीम तीनों ही जिलाें में ऐसे परीक्षार्थियों की तलाश में जुट गई है। एसओजी के एक्टिव होने से जालोर व बाड़मेर से लोग फरार हो चुके है। एसओजी ने जालोर से एक ई-मित्र संचालक को भी पकड़ा है।

एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ का कहना है कि रीट पेपर लीक से जुड़ा कोई भी व्यक्ति हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने शनिवार को जालोर, सिरोही व बाड़मेर के पुलिस अधिकारियों से सांचौर में मुलाकात की थी। उन्होंने रीट पेपर से जुड़े लोगों के बारे में जांच पड़ताल की। एसओजी ने अब पूरा फोकस जालोर, बाड़मेर में कर रखा है। माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा रीट पेपर यहीं पर पहुंचा था। जालोर, बाड़मेर व जोधपुर के परीक्षार्थियों पर तलवार लटक सकती है। इन तीन जिलों को पेपर लीक का मुख्य केंद्र मानते हुए पेपर कैंसिल हो सकता है। यहां के परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती है।

राजीव गांधी सर्किल से जुड़े रामकृपाल मीणा और सुनीता पचौरी के कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। टोंक और अलवर के दो कॉलेजों को बोर्ड और आरपीएससी से बाहर होने के बावजूद परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

शिक्षा निदेशालय ने सांचौर के लेचरर उदयराम बिश्नोई,जालोर के लेक्चरर चुन्नीलाल बिश्नोई, शैतान सिंह, छतरराम पुरोहित व बाड़मेर के भजनलाल को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी एसओजी के रडार पर हैं। एसओजी अब पेपर लीक में फरार आरोपियों की प्रॉपर्टी जब्त करने की तैयारी कर रही है। रीट पेपर लीक में नाम सामने आने पर फरार लोगों के परिजनों से पूछताछ होगी।

अब नया नाम आया सामने
REET पेपर लीक में कूकावास के राजू बिश्नोई का भी नाम सामने आया है। राजू ने एक दिन पहले ही व्हाट्सऐप पर मैसेज लिखा था कि मुझे एसओजी रीट भर्ती मामले में फंसाया जा रहा है। मेरा एनकाउंटर करने की भी तैयारी हो रही है। जयपुर में मुख्य सरगना को छोड़ कर सांचौर को टारगेट किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं