#jalore व्यापारियों ने दी चेतावनी, जल्द लुटेरों को नहीं पकड़ा गया तो जिला स्तर पर होगा विरोध प्रदर्शन, पूर्व विधायक ने घटनास्थल की ली जानकारी



 भोरडा गांव में दो दिन पहले ज्वैलरी की दुकान पर हुई लूट की घटना के विरोध में ग्रामीणों और व्यापारियों ने संयुक्त रूप से भाद्राजुन SHO को ज्ञापन सौंपा।

बात दें कि निकटवर्ती भोरडा गांव में पाली मोकलसर रोड पर बाजार में स्थित ज्वैलरी की दुकान पर दिन दहाड़े लुटेरों ने तलवार, लाठी व पिस्तौल का खौफ दिखाकर लूट की। साथ ही दुकान में बैठी महिला के साथ लाठी से मारपीट की। अब इसी वारदात के विरोध में भोरडा ग्रामीणों और भोरडा व्यापार संघ ने विरोध प्रकट किया है।

भोरडा सरपंच प्रतिनिधि सुनील चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को बीच बाजार में दिन दहाड़े हुई हवाई फायरिंग, लूट की वारदात व महिलाओं के साथ हुई मारपीट के कारण ग्रामीणों व व्यापारियों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है।

व्यापारी रूपाराम दर्जी ने बताया कि 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस विभाग अभी कुछ नहीं कर पाई है जिससे ग्रामीणों व व्यापारियों में रोष है। अगर जल्द से जल्द लुटेरों को नहीं पकड़ा गया तो ग्रामीणों और व्यापारियों द्वारा जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

भाद्राजुन थानाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों व व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस द्वारा जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। थानाधिकारी प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को कहा कि घटना से पूर्व बदमाशों ने गांव में रैकी की होगी, किसी ग्रामीण ने अगर रैकी के दौरान उसे देखा हो तो पुलिस को सुचना देकर सहयोग करे। इस दौरान पूर्व सरपंच जोगाराम सोलंकी, समाजसेवी रूपाराम दर्जी भाजपा भाद्राजून मण्डल उपाध्यक्ष, भाद्राजून भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैतानसिंह नोरवा राणाराम चौधरी डायाराम भजवाड आदि मौजुद थे।


पूर्व विधायक ने घटनास्थल की ली जानकारी





भाद्राजून थाने के भोरडा गांव में परसो दिन दहाड़े हथियारबंद लुटेरो ने संतोष सोनी की महा माजीसा ज्वेलर्स पर हुई घटना के सम्बन्ध में  भोरडा के स्थानीय ग्रामवासियों व पुलिस प्रशासन के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर इस घटना के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कार्यवाही करने हेतु ig साहब जोधपुर को दूरभाष पर बात कर जालोर पुलिस अधीक्षक, थानाधिकारी भाद्राजून को तुरंत घटना का राजफाश करावें जिसमें इस तरह की घटनाएं विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में इस तरह अपराधियों के खोफ न बड़े  जिसमे स्थानीय ग्रामवासियों को पुलिस के साथ बैठकर घटना के सम्बंध में बारीकी जांच के लिए बिना कोई डर भय के साथ पुलिस का सहयोग करावे जिसमे जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए मजबूत साक्ष्य मिले। पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घायल संतोष सोनी से दूरभाष पर स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी जिसमें पुर्व मण्डल अध्यक्ष लालसिंह नीलकंठ, पूर्व सरपंच भलाराम चौधरी, रूपाराम जी दर्जी, अमृत वैष्णव, युवी सुथार, जितेंद्र दवे, रमेश कुमार, कुलदीप दवे, दिनेश लखारा, राजूसिंह नीलकंठ एवम समस्त व्यापारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे

और नया पुराने