अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर मातृ भाषाओं के प्रति स्वाभिमान और सम्मान का भाव जागृत करने के लिए 22 फरवरी, 2022 को स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय अलीगढ़ दिल्ली और भारतीय भाषा मंच, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे कोराणा गांव के युवा साहित्यकार भरत कोराणा ने ऑनलाइन इवेंट में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान दिया ।
जिसमें मुख्य वक्ता नंदकिशोर पांडेय राजस्थान विश्वविद्यालय , प्राचार्य प्रवीण गर्ग हिंदी विभाग स्वामी श्रदानंद कॉलेज अलीपुर दिल्ली , डॉ लोकेश गुप्ता संयोजक भारतीय भाषा मंच दिल्ली , डॉ प्रतिभा राणा विभाग प्रभारी स्वामी श्रदानंद कॉलेज अलीपुर दिल्ली समेत भारत के कई हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार एवम दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र समेत भारत के हिंदी शिक्षक एवम छात्र मौजूद रहे । भरत कोराणा आहोर उपखंड के कोराणा ग्राम के मूल निवासी हैं जो इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर भाषा के प्रति आदर प्रकट करके छात्रों को भाषा के प्रति आदर करने की अपील कर रहे है ।