रेवतड़ा में पक्षियों के लिए मां भगवती ज्वाला देवी प्रांगण में बनेगा रैन बसेरा

 


जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान।


 जालोर/मोदरान  जिले के सुप्रसिद्ध राजपुरोहित समाज के जागरवालो की कुलदेवी माताजी वावडी धाम रेवतडा के मां भगवती ज्वाला देवी मंदिर प्रांगण व तालाब के पास पक्षियों के व कबूतरो के रहने के रैन बसेरा घर मां  ज्वाला देवी ट्रस्ट व  ग्राम वासियों की अनुमति लेकर  भामाशाह पूनमचंद जोमोणी के हाथों सोमवार को भूमि पूजन करवाया गया।

मां  ज्वाला देवी नवयुवक मंडल के प्रवक्ता परसुराम जोमोणी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रैन बसेरा चिड़ियाघर लगभग 61 फुट लंबाई होगी जिसमें 12 फुट का पिलर होगा 375 कबूतरों के बैठने का आशियाना साथ 7 मंजिला रैन बसेरा  होगा  आजकल इंसान अपने मकान तो कैसे भी करके  छोटे बड़े बना लेता है लेकिन कबूतरों के बैठने के लिए इसी तरह भामाशाह को आगे आना होगा इसि को लेकर आज  बहुत ही बड़े पुण्य की बात यह है  कि ग्रामवासियों ने ऐसा कार्य करने वाले भामाशाह को मंदिर ट्रस्ट वह ज्वाला देवी नवयुवक मंडल व ग्राम वासियों की तरफ से भामाशाह  पुनमचंद राजपुरोहित बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

और नया पुराने

Column Right

Facebook