#jalore - इन्शानियत को शर्मशार करने वाला मामला, चार साल की बच्ची से रेप, आरोपी दूर के मामा पुलिस हिरासत में

 इन्शानियत को शर्मशार करने वाला मामला,  चार साल की बच्ची से रेप, आरोपी  दूर के मामा पुलिस हिरासत 


डॉक्टर्स ने की रैप की पुष्टि, पीड़िता को किया जोधपुर किया रेफर



जालोर - जालौर जिले में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामाने आया है,  जिले ही नहीं पूर्ण राजस्थान में हर दिन बढ़ती अपराध की घटनाएं पुलिस और प्रशासन के लिए दिन प्रतिदिन एक बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात में जिले के लेता गाँव में एक और रिश्तो को शर्मशार करने वाली घटना  सामने आई है. जहां रिश्ते के मामा ने चार साल की मासूम बच्ची को भी अपनी हवस का शिकार बना दिया, घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और  एसपी हर्षवर्षण अग्रवाल तुरंत पहुंचे राजकीय अस्पताल और  इस मामले में सक्रिय हो गए हैं. मेडिकल जांच के लिए बच्ची को जालौर के जिला अस्पताल लाया गया है. वही जांच के दौरान डॉक्टर्स की टीम ने बच्ची के साथ रेप की पुष्टि की है. यह मामला जालौर जिले से लगभग 6  से 7  किलोमीटर की दुरी पर स्थित लेटा गांव का है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी रिश्ते में बच्ची का दूर का मामा लगता है. बच्ची की हालात नाजुक देखते हुए उसे जोधपुर के लिए रेफर किया गया है. 


और नया पुराने