जालोर ( श्रवण कुमार औड़ ) जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ असीम परिहार ने शनिवार को भाद्राजून में संचालित हो रहे सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्त पालना करने के लिए सेंटर के संचालक को निर्देश दिए। सीएमएचओ डा देवल ने बताया की प्रदेश में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 5 फरवरी से 20 फरवरी तक सोनोग्राफी केंद्रों का सघन निरीक्षण अभियान आयोजित हो रहा है। सघन निरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डा असीम परिहार ने भाद्राजून में संचालित शिवम हॉस्पिटल सोनोग्राफी सेंटर का गहनता से निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टर एवं फॉर्म एफ भी देखें। निरीक्षण के दौरान सेंटर के संचालक को पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के अधिनियम की सख्ती से पालना के लिए निर्देशित किया तथा साथ ही संचालकों को फॉर्म एफ भी निर्धारित समयावधि में भरने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर प्रदेश में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 5 फरवरी से 20 फरवरी तक सोनोग्राफी केंद्रों का सघन निरीक्षण अभियान आयोजित हो रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा सभी जिला समुचित प्राधिकारी एवं उपखंड समुचित प्राधिकारियों को इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं ।उन्होंने भ्रूण लिंग परीक्षण रोकथाम के लिए डिकॉय ऑपरेशन कर इस कार्य में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करने की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने भ्रूण लिंग परीक्षण रोकथाम के लिए डिकॉय ऑपरेशन कर इस कार्य में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करने की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान मनोहर पटेल, इमरान बेग जिला पीपीएम समन्वयक, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक शंकर सुथार साथ रहे।
#Jalore जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ परिहार ने किया सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण
byEk Aaina Bharat
-