बाड़मेर ब्यूरो /सुरेंद्र सिंह चान्देसरा
बाड़मेर जिले की सदर पुलिस ने चाय के 13 कट्टे चुराने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 2 क्विंटल चाय की पत्ती को बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी चोर से अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है।
दरअसल, इंडस्ट्रियल एरिया मरुधर टी कंपनी से 6 फरवरी को चोरों ने दुकान के पीछे के शटर तोड़कर मास्टर चाय के 25 किलो के 13 कट्टे चुरा कर ले गए था। 13 कट्टो का कुल वजन 325 किलो था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके चोर की तलाश शुरू की। पुलिस ने चोरी स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले।_
सदर थानाधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक हेड कांस्टेबल दुर्गाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम ने मुखबिर व साइबर टीम की मदद से भादू की ढाणी निवासी श्रीराम पुत्र लूंभाराम को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 8 कट्टे 2 क्विंटल चाय के बरामद कर लिए है। शेष कट्टो बरामद करने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों को खुलासा होने का अंदेशा है।