2 हादसों में 3 लोगों की दर्दनाक मौत:बाइक सवार 2 युवकों को ट्रोले ने कुचला, पैदल चल रही 1 महिला की बाइक की टक्कर से मौत
सिरोही के अनादरा थाना इलाके में कांडला राजमार्ग पर दो अलग-अलग हादसों में 1महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि अनादरा थाने से 200 मीटर दूर बस स्टैंड पर शाम करीब 6 बजे ठेका मजरा हड़मतिया निवासी कालू (35) पुत्र हीरा गरासिया और प्रेमा(30) पुत्र झूमा गरासिया बाइक पर सवार होकर अनादरा से हर बतिया गांव जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रोला ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा।
इधर मंडार थाने के पास बाट गांव निवासी जमुना राम पुत्र भैरा जोगी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी माता सोनी देवी पैदल गांव की ओर आ रही थी। तभी रास्ते में बाइक की टक्कर लगने से सोनी देवी सड़क पर गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया कि सड़क हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं