फैशन


 

Breaking News

200km पीछा कर गाववालों और पुलिस ने तस्करों को पकड़ा:रात 3 बजे चोरी हुई स्कार्पियो, गांववालों ने रास्ते में पत्थर लगाकर पंक्चर की; जगह-जगह हुई फायरिंग




 जैसलमेर से देर रात स्कॉर्पियों चुराकर भाग रहे दो तस्कर ने बाड़मेर में भी पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर भागे। इस दौरान अलग-अलग गांव के 50-70 ग्रामीणों ने गाड़ियों से चोरी की हुई स्कॉर्पियो पकड़ने के लिए करीब 150-200 किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियां भी साथ रही। बदमाशों ने ग्रामीणों व पुलिस पर कई बार फायरिंग भी की। करीब 8-10 घंटे तक जैसलमेर व बाड़मेर पुलिस के साथ ग्रामीणों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बाड़मेर सदर थाना इलाके के गंगासरा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की दो स्कार्पियो, एक पिस्टल मय 7 जिंदा कारतूस और 20 ग्राम एमडी को बरामद किया है। बदमाश स्कार्पियो का टायर फटने के बाद 20-30 किलोमीटर तक दौड़ा कर ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने आगे से आगे सूचना देते हुए पीछा करना जारी रखा था।



जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के भतीज पुरखाराम पाबड़ा के जैसलमेर स्थित घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियों को दो चोर ले लगे। रात 3 बजे स्कार्पियो की आवाज सुनकर घर की महिला जाग गईं। गाड़ी ले जाते देखकर चिल्लाई। घर के सदस्य व पड़ोस के लोग जाग गए। जैसलमेर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। स्कार्पियो मालिक व पुलिस ने चोरों का पीछा किया। चोर स्कार्पियों को बाड़मेर की तरफ लेकर भागने की सूचना मिलने पर शिव पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी को देखकर स्कार्पियो चोर कोटड़ा गांव की तरफ भगा कर ले गए।


तस्कर जैसे-जैसे स्कार्पियों को इस गांव में ले जाते वहां के ग्रामीणों को सूचना दे दी जाती थी। ग्रामीणों ने गाड़ियों व पत्थरों से नाकाबंदी की। तस्कर स्कार्पियों को रेत के टीलों में भी ले गए। सुबह 6 बजे गांव के लोगों द्वारा पत्थर रास्ते में रखने से नांद गांव के पास स्कार्पियो के टायर फट गए। इस दौरान तस्करों ने ग्रामीण व पुलिस पर फायरिंग भी की। तस्कर स्कार्पियों छोड़कर पैदल भागने लगे। इस बीच एक बाइक को बंदूक की नोक पर लूट कर बाइक पर फरार हो गए।


अन्य साथी को बुलाया

ग्रामीण व पुलिस को पीछा आते देख तस्करों ने अपने साथियों को चोरी की अन्य स्कार्पियों को मदद के लिए बुलाया। फिर वहां से स्कार्पियों में सवार होकर भागने लगे। वहां से हरसाणी फांटा पर पुलिस की नाकाबंदी देखकर कच्चे रास्तों से होते हुए गंगासरा गांव की तरफ पहुंच गए। सुबह 10 बजे पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से तीन बदमाशों को पकड़ लिया।


50-70 ग्रामीण की गाड़ियां व पुलिस ने किया पीछा

जैसलमेर से बाड़मेर तक अलग-अलग गांवो में सैकड़ो लोगों ने करीब 50-70 गाड़ियों ने चोरी की गई स्कार्पियों का पीछा किया। जगह-जगह रास्ते में पत्थर व गाड़िया खड़ी की थी। वहीं, जैसलमेर पुलिस, बाड़मेर जिले के शिव, सदर, ग्रामीण, सहित अलग-अलग थानों की पुलिस ने ग्रामीणों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया।

तीन लोगों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से सदर थाना इलाके के गंगासरा गांव से गणेश उर्फ विक्की पुत्र अशोक कुमार निवासी रामदेव कॉलोनी नोहर हनुमानगढ़, दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल नया बगोड़ा जिला जालोर, खेताराम उर्फ किशनाराम पुत्र चीमाराम निवासी एहसान का तला, सेड़वा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस एक अन्य साथी अरविंद निवासी बलदेव नगर की तलाश कर रही है।

जगह-जगह तोड़ी है नाकाबंदी व की फायरिंग

एएसपी नरपतसिह के मुताबिक जैसलमेर से चोरी स्कार्पियो की लोकेशन शिव इलाके में मिली थे। गांववालों के सहयोग से शिव व ग्रामीण पुलिस ने सदर थाने इलाके रेत के धोरों से तीनों को पकड़ा है। एक आरोपी जालोर जिले का है। वहीं दो आरोपी बाड़मेर जिले के है। इनका पुराना आपराधिक रिकार्ड क्या है। संबंधित थानों से संपर्क कर रहे है। पता लगा रहे है। इन्होंने दो-तीन जगह पर फायरिंग भी की है।

हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपी मोस्ट वांटेड

पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी एक दिनेश कुमार जालोर का हिस्ट्रीशीटर है। इनके विरूद्ध जालोर, बाड़मेर, जोधपुर एवं गुजरात राज्य के अलग-अगल थानो में करीब 20 मामले चोरी, लूट के मामले दर्ज है। वहीं, खेताराम एनडीपीएस एक्ट के तहत पैरोल से फरार चल रहा है। पुलिस थाना पालड़ी जिला सिरोही का स्थाई वारंटी है। गणेश उर्फ विकी शूटर के विरूद्ध अलग-अलग थानों में करीब आधा दर्जन चोरी, वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज है। साथ ही चितौड़गढ़, पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी जोधपुर में फायरिंग भी कर रखी थी।

कोई टिप्पणी नहीं