#जालोर -ओटवाला मोड़ पर यात्रियों से भरी बस पलटी एक की मौत , 35 से अधिक घायल , 14 का इलाज जारी



#Report - Mohan lal, Sayla

सायला- ओटवाला मोड़ पर यात्रियों से भरी बस पलटी एक की मौत , 35 से अधिक घायल 


जालोर, सायला। अभी मंगलवार को साढ़े नो बजे के करीब सायला से जालोर जा रही यात्रियों से भरी बस ओटवाला मुख्य मोड़ पर पलट गई। जिससे बस में सवार 35 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। वही इस हादसे में एक मासूम बच्ची के मौत होने की जानकारी सामने आई है। वही एक दर्जन से अधिक मुसाफिर गम्भीर घायल होने से सायला एवं जालोर के अस्पतालो में रेफर किया जा गया है। वही हादसे की जानकारी मिलने पर ओटवाला सरपंच दीपाराम मेघवाल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रशासन को अवगत करवाया। जिस पर जालोर डिप्टी हिम्मत चारण एवं सायला पुलिस थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद मय टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार करवाने एव अन्य आवश्यक मदद की जा रही है। 

और नया पुराने