*^जहाँ जाते हो छा जाते^*
*जैसलमेर रामगढ़*
*
*राकेश दहिया फतेहगढ़*
*रामगढ़ के मुख्य बाजार में मिठाई की दुकान चलाने वाले युवक की जान बचाने में लाठी पुलिस थाने के पुर्व व रामगढ़ के नवनियुक्त थानाधिकारी अचलाराम ढ़ाका ने तत्परता दिखाई।थानाधिकारी अचलाराम ढ़ाका ने बताया कि श्रवणसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह निवासी सवाईसिंह की ढ़ाणी शिव की रामगढ़ में मिठाई की दुकान है। सुबह वह रामगढ़ से कुछ रूपये लेकर निकला था और उसने घरवालों को फोन किया कि उसने आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया है। तब परिजनों ने रामगढ़ थाने से सम्पर्क कर पूरी बात बताई जिस पर थानाधिकारी ने तुरन्त पुलिस अधिक्षक कार्यालय से उसके फोन नम्बर की लोकेशन पता चला कि तो उसकी लोकेशन झिनझिनयाली थाना के म्याजलार की आई। तब झिनझिनयाली थानाधिकारी हनवन्तसिंह ने एक टीम को भेज कर लोकेशन के आधार पर तलाश की तो सुनसान इलाके में एक व्यक्ति शराब के नशे में पड़ा मिला और रूपये भी उसके पास से मिल गए। जिसे पुलिस ने तुरन्त म्याजलार के अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार शुरू किया। अब श्रवणसिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस प्रकार रामगढ़ थानाधिकारी अचलाराम की तत्परता से एक व्यक्ति की जान बच गई।*