धरने पर बैठे किसानों से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री:खेती की समस्या और समाधान पर करेंगे चर्चा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की तैयारी



जैसलमेर - 

#report - Rakesh Daiya

 केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी रविवार को जैसलमेर आएंगे। वे किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पिछले 16 दिन से ओरण गोचर भूमि बचाने के लिए धरने पर बैठे पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी व किसानों के साथ मुलाकात करेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

जैसलमेर भाजपा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रविवार 20 मार्च को जैसलमेर आ रहे हैं। वे 95 एसएलडी सुल्ताना में कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से आयोजित किसान मेला में भाग लेंगे। किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री खेती से संबंधित समस्याओं और उसके समाधान के लिए किसानों से चर्चा करेंगे। बीजेपी जैसलमेर जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अपने एक दिवसीय जैसलमेर दौरे के दौरान सुबह 9 बजे के करीब भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा उनसे चर्चा करेंगे। इसके बाद वे कलेक्टर ऑफिस के बाहर पिछले 16 दिन से ओरण गोचर भूमि बचाने के लिए धरने पर बैठे पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी व किसानों के साथ मुलाकात करेंगे तथा उनसे बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री के जैसलमेर दौरे को देखते हुए जिला बीजेपी ने सभी तैयारियां कर ली है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook